मंदसौर: शादी-समारोह में रसमलाई खाने से 500 मेहमान बीमार, 125 की हालत बिगड़ी; स्कूल को बनाया अस्थायी अस्पताल

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शनिवार (19 अप्रैल) को शादी समारोह में रसमलाई खाने से 125 गेस्ट बीमार पड़ गए। फतेहगढ़ स्कूल को अस्पताल में तब्दीलकर ईलाज किया जा रहा है।

Updated On 2025-04-19 18:07:00 IST
Mandsaur wedding Food Poisoning

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शनिवार (19 अप्रैल) को शादी समारोह में रसमलाई खाना महंगा पड़ गया। फतेहगढ़ गांव में आयोजित इस समारोह में भोजन करने के बाद 500 लोग बीमार पड़ गए। 125 लोगों को स्कूल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने बताया, शादी में बासी रस मलाई खाने से फूड पॉइजनिंग हुई है।  

गांव पहुंची मेडिकल टीम, स्कूल में इलाज 
मंदसौर के फतेहगढ़ गांव में अचानक इतने लोग बीमार हो जाने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अफसरों को सूचित किया। जिसके बाद जिला अस्पताल की मेडिकल टीम गांव पहुंची और वहां के सरकारी स्कूल को अस्थायी अस्पताल में तब्दील कर लोगों का इलाज शुरू किया। इलाज के बाद सभी हालत में सुधार है। 

सांसद-विधायक भी पहुंचे गांव 
घटना की सूचना पाकर सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक विपिन जैन भी गांव पहुंचे। सांसद ने सीएमएचओ पर नाराजगी जताते हुए कहा, इतनी बड़ी घटना के बावजूद आम मौके पर नहीं पहुंचे। फतेहगढ़ गांव में आयोजित इस शादी समारोह बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए, लेकिन शनिवार दोपहर भोजन करते ही उल्टी-दस्त होने लगे। 

सांसद सुधीर गुप्ता ने शेयर की तस्वीरें
मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने X हैंडल पर स्कूल में पड़े मरीजों की तस्वीरें शेयर कर लिखा-मंदसौर विधानसभा के फतेहगढ़ गांव में विवाह कार्यक्रम के दौरान दूषित भोजन करने से 500 लोग बीमार होने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत फतेहगढ़ पहुंचकर बीमार व्यक्तियों से मिलकर उनके स्वास्थ की जानकारी ली।

डॉक्टरों की टीम लेकर पहुंचे विधायक 
विधायक विपिन जैन जिला अस्पताल से चिकित्सा टीम लेकर फतेहगढ़ पहुंचे। यहां स्कूल को अस्थायी अस्पताल बनाकर दिया गया है। करीब दो घंटे इलाज के बाद ज्यादातर लोगों की हालत में सुधार है। सांसद सुधीर गुप्ता ने सीएमएचओ और सीनियर डॉक्टरों के न पहुंचने पर नाराजगी जताई। कहा, तत्काल जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं। 

Similar News