दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे बड़ा एक्सीडेंट: मंदसौर में स्कॉर्पियो और पिकअप की टक्कर, 3 दोस्तों समेत 4 की मौत 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मंदसौर जिले बुधवार (4 सितंबर) की रात 1 बजे स्कॉर्पियो लोडिंग पिकअप से भिड़ गई। हादसे में तीन दोस्तों सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। पिकअप सवार एक व्यक्ति जख्मी है।

Updated On 2024-09-05 10:08:00 IST
Mandsaur Car Accident: स्कॉर्पियो और पिकअप की टक्कर, 3 दोस्तों समेत 4 की मौत

Mandsaur Car Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार रात भीषण हादसा हो गया। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर जीप और पिकअप की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन दोस्त शामिल हैं। वह स्कॉर्पियो पर सवार होकर जा रहे थे। हादसे में ड्राइवर समेत तीनों दोस्तों की मौत हो गई। 

एक्सप्रेस-वे पर बर्डिया पूना देवरी गांव के पास यह हादसा रात 1 बजे हुआ है। शामगढ थाना प्रभारी उदयलाल अलावा ने बताया कि स्कॉर्पियो MP14 ZL 9680 रॉन्ग साइड आ रही थी। उसने सामने से आ रही लोडिंग पिकअप (RJ17 GA 8600) को टक्कर मार दी। 

रक्षबंधन के बाद बहन को छोड़ने गए थे युवक
दरअसल, गरोठ जनपद के भामखेड़ी पंचायत के सरपंच तूफान सिंह का बेटा शंकर सिंह अपने दो साथियों बालू सिंह और गौतम सिंह के साथ रक्षाबंधन के बाद बहन को छोड़ने भानपुरा के गोवर्धनपुरा गांव स्थित उसकी ससुराल छोड़ने गए थे. रात 10 बजे स्कार्पियो से वह वापस घर लौट रहे थे, लेकिन ऊपज से भरे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। वाहनों की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि स्कॉर्पियो सवार तीनों दोस्तों और पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: ED का बड़ा खुलासा: VC-रजिस्टार और वित्त नियंत्रक ने निवेश किया था RGPV का पैसा, 1.90 करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रीज

मैथी दाना रतलाम ले जा रहे पिकअप चालक 
पिकअप चालक सूरजमल प्रजापत (37) राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला था। वह भवानी मंडी से मैथी दाना रतलाम की जावरा मंडी ले जा रहा था। पिकअप चालक की मौत हो गई। जबकि, उसका साथी घायल है। पुलिस ने मृतकों के शव शामगढ़ सरकारी हॉस्पिटल के मर्चुरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद इनके शव परिजन को सौंप दिया। 

यह भी पढ़ें: कटनी में बड़ी वारदात: पत्नी और बेटे पर फायरिंग कर युवक ने खुद को मारी गोली, पिता-पुत्र की मौत

Similar News