Maa Sharda Dham Maihar: प्रयागराज से आए भक्त ने मंदिर में सिर काटा, मन्नत पूरी होने पर करना चाहता था अर्पित
Maa Sharda Dham Maihar: मैहर के मां शारदा धाम में सोमवार शाम एक भक्त ने देवी को सिर चढ़ाने की कोशिश की। मंदिर परिसर पर बने हवन कुंड के सामने वह चाकू से सिर काट रहा था।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-01-16 12:02:00 IST
Maa Sharda Dham Maihar: मध्य प्रदेश के मैहर स्थित मां शारदा धाम में आस्था का अनूठा उदहरण देखने को मिला। प्रयागराज से आए एक भक्त ने यहां शारदा देवी की पूजा-अर्चना करने के बाद अपना सिर अर्पित करना चाहता था। हवन कुंड के सामने खड़े होकर उसने सिर को चाकू से काटने की कोशिश की। सिर तो नहीं काट पाया, लेकिन वह खून लथपथ हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे संभाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है।
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) January 16, 2024