पूर्व सीएम कमलनाथ की X पर पोस्ट: कहा- लोकसभा चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर नहीं

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। पूर्व CM कमलनाथ ने PM नरेंद्र मोदी और BJP सरकार पर हमला बोला है। कमलनाथ ने (X) पर लिखा कि चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, न कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर।

Updated On 2024-03-14 13:01:00 IST
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट कर लिखा है कि लोकसभा चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, न कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के नागरिकों के नाम से लिखी पोस्ट में कहा है कि हम सबको भाजपा की इस चालबाज़ी से सावधान रहना है और ख़ुशहाल भारत का निर्माण करने वाले मुद्दों को पहचानना है।   

जानें एक्स पर कमलनाथ ने क्या लिखा  
कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि मध्य प्रदेश के सम्मानित नागरिको...। लोकसभा चुनाव में कुछ ही हफ़्ते बचे हैं। प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक है कि यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, न कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर। इसके बाद कमलनाथ ने कांग्रेस के वादे गिनाए तो भाजपा के मुद्दों को जुमला बताया। 

पूर्व सीएम ने कांग्रेस ने वादा गिनाए 
पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि एक तरफ़ कांग्रेस पार्टी है जिसने स्पष्ट वादा किया है कि किसानों को MSP की गारंटी दी जाएगी। नौजवानों के लिए केंद्र सरकार में 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। अग्निवीर योजना समाप्त कर सेना में नियमित नियुक्ति दी जाएगी। सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

जानें भाजपा के बारे में क्या कुछ  लिखा 
कमलनाथ ने BJP सरकार पर हमला बोलते हुए आगे लिखा कि दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी है, जिसने एक भी वादा ऐसा नहीं किया है जो समाज और जनता के हालात बदलने का वादा करता हो। 10 साल की मोदी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए भाजपा सिर्फ़ समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। हम सबको भाजपा की इस चालबाज़ी से सावधान रहना है और ख़ुशहाल भारत का निर्माण करने वाले मुद्दों को पहचानना है।

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा