लोकसभा चुनाव 2024: पांढुर्ना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, INDI गठबंधन को बताया टुटड़े-टुकड़े की गैंग, मोहनखेड़ा में करेंगे सभा
Anurag Thakur Chhindwara Visit: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार दोपहर पांढुर्ना पहुंचे। वह यहां रोड-शो और बैठक कर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू बंटी के लिए समर्थन जुटाएंगे।
Anurag Thakur Chhindwara Visit: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को छिंदवाड़ा संसदीय सीट के पांढुर्ना पहुंचे। पांढुर्णा के सरगम थिएटर में भाजपा कार्यकर्ता की बैठक कर भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू बंटी के लिए जनसमर्थन जुटाने की अपील की। कहा, प्रधानमंत्री हर वर्ग का कल्याण कर रहे हैं। सनातन संस्कृति को समृद्ध कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए सारे भ्रष्टाचारी दल एक साथ खड़े हो जाते हैं।
इंडी गठबंधन का…
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) April 13, 2024
नेता- एक नहीं
नीयत-एक नहीं
नेतृत्व- एक नहीं
विचार- एक नहीं
संकल्प -एक नहीं
अब…घोषणा पत्र भी एक नहीं ❌
देश ना टुकड़े-टुकड़े गठबंधन को स्वीकारेगा ना ही टुकड़ों में बँटा इनका घोषणापत्र 👎
क्योंकि भारत के हर कोने से एक ही आवाज़ है…आएगा तो मोदी ही ✅ pic.twitter.com/PD3txo5T2s
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने शुक्रवार को सभा कर कमलनाथ पर परिवार से मुक्त कराते हुए छिंदवाड़ा को उनसे आजाद कराने की अपील की थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव हर दूसरे दिन छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं।
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का कमलनाथ के इस गढ़ में खास फोकस है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी यहां सभाएं कर चुके हैं।