Latest MP News 27 October 2024: बैतूल में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, CM मोहन यादव सतना और इंदौर दौरे पर

मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार (27 अक्टूबर) को दूसरे दिन सतना प्रवास पर हैं। सुबह 10:40 बजे विद्या भारती की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे।

Updated On 2024-10-27 09:28:00 IST
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहें जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • बैतूल में बाइक सवार युवकों की मौत 
    मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भीषण हादसा हो गया। शनिवार रात यहां मालवाहक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के भड़कावाडी जोड़ में शनिवार रात चुरनी गांव जा रहे बाइक सवार युवकों को आइशर ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मृतकों के शव जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 
  • CM मोहन यादव सतना दौरे पर 
    मुख्यमंत्री मोहन यादव सतना दौरे पर हैं। सीएम रविवार सुबह 10:40 बजे चित्रकूट से सतना पहुंचेंगे। वहां उतैली स्थित सरस्वती विद्यापीठ परिसर में विद्या भारती की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 12:40 बजे वह सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कुर्मी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2:30 बजे सीएम मोहन रीवा रवाना होंगे। 
  • इंदौर में भिलाला समाज का प्रांतीय सम्मेलन
    सीएम मोहन यादव शाम 4 बजे रीवा से इंदौर पहुंचेंगे। 4:30 बजे भिलाला समाज के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 6 बजे रेडिसन ब्लू होटल इंदौर में सोशल मीडिया स्टार कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। 7:40 रात बजे भोपाल पहुंचेंगे। 
  • रेस्टोरेंट, होटल और मिठाई दुकानों से लिए सैम्पल 
    भोपाल में दिवाली से पहले खाद्य विभाग अलर्ट है। शनिवार को रेस्टोरेंट और मिठाई दुकानों पर मावा, पनीर, मिठाई के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इस दौरान कुछ रेस्टोरेंट में गंदगी और कॉकरोच मिले हैं। प्रशासन ने उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए। 

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा