कौन हैं अमरजीत सिंह गिल?: कनाडा चुनाव में जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को हराया; MP के इस शहर से है खास नाता

Amarjit Singh Gill: इंदौर के विष्णुपुरी निवासी अमरजीत सिंह गिल 1999 में कनाडा जाकर बसे। डीएवीवी व आईएमएस के छात्र रहे गिल ने कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट पर टोरंटो के ब्रैम्पटन वेस्ट क्षेत्र से कनाडाई सांसद निर्वाचित हुए हैं।

Updated On 2025-04-30 09:57:00 IST
कौन हैं अमरजीत सिंह गिल?: कनाडा चुनाव में जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को हराया; MP के इस शहर से है खास नाता

Canada Election 2025: भारत के सियासतदार देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। हाल ही में संपन्न कनाडा आम चुनावों में भारतीय मूल के सांसद निर्वाचित हुए हैं। इंदौर के अमरजीत सिंह गिल ने कनाडा की निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री कमल को 1,400 मतों से हराकर अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया है। 

ब्रैम्पटन वेस्ट क्षेत्र से सांसद निर्वाचित 
अमरजीत सिंह गिल ने कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट पर टोरंटो के ब्रैम्पटन वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। कनाडा के आम चुनावों में उन्हें मिली इस जीत से इंदौरवासियों में खासा उत्साह है। विष्णुपुरी स्थित उनके पुस्तैनी निवास पर जश्न मनाया गया। दोस्तों और सहपाठियों ने भी खुशी का इजहार करते हुए। कहा, इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। 

DAVV इंदौर के पूर्व छात्र हैं गिल
अमरजीत सिंह गिल मूलत: इंदौर के विष्णुपुरी निवासी थे। 1999 में वह कनाडा जाकर बस गए। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वैष्णव स्कूल से पूरी की है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) के छात्र भी रहे हैं। जबकि, उनके पिता ने इंडियन आर्मी में सेवाएं दी है। 

IMS के डायरेक्टर बोले-
आईएमएस के डायरेक्टर प्रो. दीपक श्रीवास्तव ने बताया, अमरजीत सिंह गिल में नेतृत्व क्षमता शुरुआत से ही थी। कॉलेज के दिनों में कई मौकों पर उन्होंने अपनी बेहतरीन लीडरशिप स्किल का प्रदर्शन किया। अब उनका कनाडाई संसद चुना जाना इंदौर और डीएवीवी के लिए गर्व की बात है।  

Similar News