Mandi Bhav: गेहूं, चना और सोयाबीन में उछाल, मूंग की कीमतों में लगातार तेजी; जानें 19 अप्रैल का इंदौर मंडी भाव 

Mandi Bhav in Indore: इंदौर मंडी में शनिवार (19 अप्रैल 2025) को चना 6,150 से 6,200 रुपए और महाराष्ट्र तूअर 7,000  से 7,200 रुपए क्विंटल बिकी। गेहूं और मक्के की कीमतों में भी उछाल जारी है।

Updated On 2025-04-19 17:23:00 IST
Mandi Bhav: गेहूं, चना और सोयाबीन में उछाल, मूंग की कीमतों में लगातार तेजी; जानें 19 अप्रैल का इंदौर मंडी भाव।

Mandi Bhav in Indore: इंदौर मंडी में आज गेहूं, चना, सोयाबीन, मक्का और तुअर की कीमतों में तेजी आई है। मूंग के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है। सब्जी और फलों के भाव प्रतिदिन बदल रहे हैं। आईए जानते हैं शनिवार (19 अप्रैल 2025) को इंदौर का मंडी भाव कैसा रहा?  

इंदौर मंडी में शनिवार (19 अप्रैल 2025) को चना 6,150 से 6,200 रुपए क्विंटल बिका। जबकि, महाराष्ट्र तूअर 7,000  से 7,200 रुपए क्विंटल बिकी। गेहूं की कीमतों में प्रति क्विंटल 100 रुपए का उछला देखने को मिला। इसी तरह सोयाबीन में 100 रुपए और डॉलर चना में 200 रुपए तक की बढ़त दर्ज की गई। देसी चना में कल 600 रुपए की तेजी थी, आज भी 200 रुपए की तेजी देखने को मिली है।

इंदौर कृषि उपज मंडी में उपज की कीमतें 

  • इंदौर चना 6,150 - 6,200 रुपए
  • तूअर महाराष्ट्र 7,000 - 7,200 रुपए
  • तुअर कर्नाटक 7,100 - 7,200 रुपए
  • तुअर निमाड़ी 6,400 - 6,900 रुपए
  • मूंग बेस्ट 6,800 - 8,000 रुपए
  • मूंग औसत 7,000 - 7,500 रुपए
  • उड़द बेस्ट 8,000 - 8,200 रुपए
  • उड़द मीडियम 6,000 - 7,500 रुपए
  • उड़द लाइट 3,000 - 5,000 रुपए
  • सरसों निमाड़ी 6,400 - 6,600 रुपए
  • रायडा 5,600 - 5,800 रुपये
  • सोयाबीन बेस्ट 4,400 रुपये

 इंदौर मंडी में फल सब्जियों के भाव  

क्रम वस्तु न्यूनतम मूल्य (₹/10 किलो) अधिकतम मूल्य (₹/10 किलो)
1 सेब ₹5830 ₹12200
2 केला ₹300 ₹600
3 टमाटर ₹200 ₹800
4 कद्दू ₹378 ₹600
5 खीरा ₹525 ₹700
6 करेला ₹430 ₹700
7 लौकी ₹390 ₹500
8 बैंगन ₹250 ₹340
9 फूलगोभी ₹365 ₹480
10 अदरक ₹220 ₹700
11 हरी मिर्च ₹271 ₹800
12 पत्ता गोभी ₹230 ₹600
13 सहजन ₹250 ₹500
14 धनिया ₹295 ₹800
15 शिमला मिर्च ₹220 ₹700
16 टेंसी ₹190 ₹300
17 नींबू ₹1500

₹4500

आलू के भाव (Potato Price Today)
आलू की वैरायटी  कीमत प्रति क्विंटल में   
एक्स्ट्रा सुपर आलू 3400 रुपए से 3500 रुपए प्रति क्विंटल  
गुल्ला आलू 2900 रुपए से 3000 रुपए प्रति क्विंटल  
ज्योति आलू 1400 रुपए से 1800 रुपए प्रति क्विंटल  
चिप्सोना आलू 1100 रुपए से 1400 रुपए प्रति क्विंटल  
छांटन आलू 1000 रुपए से 2000 रुपए प्रति क्विंटल  

इंदौर मंडी में प्याज के भाव (Onion  Price Today)

  • एक्स्ट्रा सुपर प्याज: 1050 रुपए से 1300 रुपए प्रति क्विंटल
  • सुपर प्याज: 900 रुपए से 1011 रुपए प्रति क्विंटल
  • एवरेज प्याज: 800 रुपए से 900 रुपए प्रति क्विंटल

इंदौर मंडी में लहसुन के भाव (Garlic Price Today )

  • एक्स्ट्रा सुपर लहसुन: 5000 रुपए से 5700 रुपए प्रति क्विंटल
  • सुपर लहसुन: 1800 रुपए से 1900 रुपए प्रति क्विंटल
  • एवरेज लहसुन: 1700 रुपए से 1750 रुपए प्रति क्विंटल
  • मीडियम लहसुन: 3100 रुपए से 4000 रुपए प्रति क्विंटल
  • हलकी लहसुन: 2000 रुपए से 3100 रुपए प्रति क्विंटल

इंदौर सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें 

  • सोना (24 कैरेट) 94,760 रुपये (10 ग्राम)
  • चांदी 110,000 रुपए (प्रति किलोग्राम)

Similar News