ग्वालियर में डबल मर्डर: मां-बेटी की गला दबाकर हत्या, फ्लैट के अंदर शव मिलने से सनसनी, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। मंगलवार (15 अक्टूबर) को गार्डन होम्स मल्टी के फ्लैट में मां-बेटी के शव मिलने से हड़कंप मच गया।

Updated On 2024-10-15 13:49:00 IST
Madhya Pradesh Crime News

Gwalior Double Murder: ग्वालियर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। मंगलवार (15 अक्टूबर) को गार्डन होम्स मल्टी के फ्लैट में मां-बेटी के शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर आईजी, एसपी समेत डॉग स्कॉड और फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मां-बेटी गला दबाकर हत्या की गई है।

जानें पूरा मामला 
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में गार्डन होम्स सोसायटी  फ़्लैट नंबर 322 में रहने वाली 56 साल की रीना भल्ला किराना स्टोर चलाती थी। रीना अपनी 81 साल की मां इंदु पुरी के साथ रहती थी। रीना मल्टी में किराने का सामान भी बेचती थी। मंगलवार को रीना दिखाई नहीं दी तो लोगों ने तलाश की। अंदर  दोनों के शव देखकर पड़ोसी सहम गए। पुलिस को सूचना दी। 

सभी एंगल से पुलिस कर रही जांच 
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को समझते हुए आईजी अरविंद कुमार सक्सेना और एसपी धर्मवीर सिंह भी गार्डन होम्स पहुंचे। मां बेटी के शव पलंग पर पड़े मिले। पुलिस ने डॉग स्क्वाड, एफएसएल डॉ अखिलेश भार्गव को बुलाया और शव की पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। 

शुरुआती जांच: गला दबाकर हत्या की गई 
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस को घर में सामान और जेवर बिखरे मिले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना लूट के इरादे से की गई है। हालांकि पुलिस की पूरी जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा होगा। 

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा