एकतरफा प्यार में मर्डर: घर में घुसकर युवती को मारी गोली, बचाने आई मां पर भी फायर, जानें पूरा मामला

Sehore Crime News: मध्यप्रदेश के सीहोर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एकतरफा प्रेम में सिरफिरे ने गोली मारकर लड़की को मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव करने आई युवती की मां पर भी फायरिंग कर दी।

Updated On 2024-07-15 10:15:00 IST
Azamgarh Crime News

Sehore Crime News: एकतरफा प्रेम में सिरफिरे ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी। बीच बचाव में आई लड़की की मां पर भी युवक ने फायर कर दिया। दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो मौत हो गई। उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। सनसनीखेज मामला सीहोर के भैरुंदा का है। पुलिस ने कसे दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

तीन महीने पहले पिता ने कराई थी FIR 
जानकारी के मुताबिक, रेहटी निवासी प्रभु दायमा और मृतक लड़की आपस में रिश्तेदार भी हैं। युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था। लड़की को परेशान करने पर पिता ने युवक के खिलाफ तीन महीने पहले FIR दर्ज करवाई थी। फिर भी युवक नहीं मान रहा था। आए दिन धमकियां देता रहता था। 

लोग पहुंचे तब तक आरोपी फरार
प्रभु दायमा रविवार रात 8 बजे युवती के घर आया। आरोपी ने 3 फायर किए। युवती को गोली मारी। बीच बचाव करने आई मां पर भी फायर किया। मां-बेटी की चीख सुनकर जब आसपास के लोग वहां आए तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। घटना के समय घर पर युवती की बड़ी बहन और छोटा भाई भी मौजूद था।सूचना मिलते ही पुलिसपहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।  

जानें क्या बोली पुलिस 
लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि युवक एक तरफा प्रेम करता था। हमने उसे बहुत समझाया था, वो कहने लगा था कि मैं तो ऐसे ही बात करता हूं।  पुलिस का कहना है कि प्रभु दायमा और 20 साल की युवती के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं।

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा