भोपाल में 20 जनवरी को होगा फैशन शो, भाग लेंगी 30 से अधिक महिलाएं

योगा टीचर, ट्रेनर, मॉडल्स सहित 50 प्लस कैटगॉरी की महिलाएं करेंगी रैंप वॉक

Updated On 2024-01-16 21:22:00 IST
Fashion show

भोपाल। अपने आप को मंच पर देखने का ख्वाब सभी का होता है फिर वो कोई मॉडल हो, योगा टीचर या फिर 50 प्लस कैटेगरी की कोई महिला, जी हां दिव्यफल क्रिएशंस की ओर से आगामी 20 जनवरी को एक फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के अलग अलग क्षेत्रों की करीब 30 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी, इस फैशन शो में 50 प्लस कैटेगरी की महिलाओं सहित हाउस मेकर, योगा टीचर, ट्रेनर, मॉडल्स सहित मिस व मिसेस एमपी भी शिरकत करेंगी। शो की ओर्गेनाइजर फैशन डिजाइनर अल्पा रावल ने मंगलवार को भोजपुर क्लब में एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। 

हैंडलूम थीम में दिखेंगी इंडियन व इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस
अल्पा रावल ने कहा कि इस फैशन शो हैंडलूम थीम पर इंडियन और इंडोवेस्टर्न पैटर्न की डेÑसेस में तीस मॉडल्स रैंप वॉक करेंगी, यह सभी ड्रेस मेरे द्वारा डिजाइनड की गई है। जिसे मैंने अपने अलग व अनोखे अंदाज में डिजाइन किया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगी।

Tags:    

Similar News