युवक को खंभे से बांधकर पीटा: डिंडौरी में छेड़छाड़ और डेढ़ लाख में लड़की को बेचने से आक्रोश

खंभे से बांधकर युवक की पिटाई करने का मामला मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले का है। शनिवार, 14 सितंबर को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के केस दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

Updated On 2024-09-15 16:34:00 IST
डिंडौरी में युवक को खंभे से बांधकर पीटा, लड़की से छेड़छाड़ और बेचने का आरोप।

Dindori Youth Assault: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांकर पीटा। घटना शहपुरा थाना क्षेत्र के कोहानी देवरी गांव में शनिवार को हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को मुक्त कराया और थाने ले गई। फिलहाल, उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। 

शहपुरा पुलिस ने बताया, कोहानी देवरी गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को नाबालिग से छेड़छाड़ करते पकड़ा था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी एक युवती को जबलपुर में बेचने की बात स्वीकार कर रहा है। एसपी ने मामले में जांच करने की बात कही है। 

यह भी पढ़ें: मुस्लिम समाज ईद पर नहीं निकालेगा जुलूस: कहा-पथराव और बुलडोजर एक्शन के बाद छतरपुर में डर का माहौल, न्याय की मांग 

वीडियो में युवक ने खुद का नाम जबलपुर निवासी राहुल पटेल बताया है। उसने वीडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि कुंडम थाना क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक महोबिया की मदद से एक युवती को जबलपुर के इमरान खान को डेढ़ लाख में बेचा था।

यह भी पढ़ें: बुलडोजर राज: सतना में दबंगों ने ढहाया किसान का मकान, राशन-पानी, खिड़की-दरवाजे तक ले गए 

अभिषेक महोबिया से पूछताछ 
डिंडौरी एसपी वाहिनी सिंह ने मीडिया को बताया, वीडियो को संज्ञान में आया है। ASP जगन्नाथ मरकाम और कुंडम SDOP को मामले की जांच सौंपी है। आरोपी जिस युवती का जिक्र कर रहा है, उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। फिर भी आरोपी बयान अनुसार, अभिषेक महोबिया को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। 

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा