सतना के अजय-राधा की हरियाणा में मौत: लव मैरिज के बाद झगड़ा, फंदा लगाकर दोनों ने दे दी जान

Suicide: हरियाणा के करनाल में सोमवार को दुखद घटना हुई। लव मैरिज के 3 साल बाद सतना निवासी दंपती ने सुसाइड कर लिया। पत्नी ने किराए के मकान में फंदा लगाया। पति ने खेत में जाकर जान दे दी।

Updated On 2024-08-26 14:45:00 IST
जींद में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाला युवक।

Suicide: सतना के रहने वाले दंपती की हरियाणा के करनाल में मौत हो गई। लव मैरिज के तीन साल पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया। रविवार देर रात पत्नी ने किराए के मकान में फंदा लगाया। पति ने घर से 100 मीटर दूर खेत में अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दी। सुसाइड की वजह आपसी झगड़ा बताया है। घटना कोहंड गांव के अलीपुर रोड की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानें पूरा मामला 
सतना के कचनार गांव निवासी अजय और राधा ने 3 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों अलीपुर रोड पर कालीन फैक्ट्री में काम करते थे। रविवार रात को अजय और राधा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। राधा ने दरवाजा बंद कर लिया। दरवाजा नहीं खोला तो अजय ने मकान मालिक सुरेंद्र को बुलाया। पड़ोसी भी जमा हो गए। दरवाजा तोड़ा तो राधा पंखे पर फंदे से लटकी हुई थी।  

परिजनों के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई 
राधा के सुसाइड करने के बाद अजय घर से निकल गया। सोमवार सुबह अजय का शव भी घर के पास ही खेत में फंदे पर लटा हुआ मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची। राधा और अजय के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मृतका राधा के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके करनाल आने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। दोनों के परिजनों के बयान के आधार पर ही कार्रवाई होगी।

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप 
परिजनों का आरोप है कि दोनों पति-पत्नी फैक्ट्री में काम करते थे। फैक्ट्री में बबलू उर्फ मास्टर भी काम करता है। बबलू की वजह से राधा और अजय के बीच झगड़े होते थे। उन्हें शक है कि राधा का मास्टर के साथ अफेयर था। रात का झगड़े के बाद राधा ने सुसाइड किया तो मास्टर भी वहां आ गया। उसने अजय को फंसाने की धमकी दी थी। मास्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

Similar News