Madhya Pradesh: दमोह में मिले 1000 साल पुराने 7 शिव मंदिर; अब तक गणेश, अर्द्धनारीश्वर समेत 35 प्रतिमाएं मिलीं

Damoh Kalachurikal Temple: मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग को दमोह में कलचुरीकाल के सात मंदिर मिले हैं। हजार साल पुराने मंदिर मिट्टी के टीले के नीचे दबे थे। मंदिर चंदेल राजाओं ने बनवाए थे।

Updated On 2025-01-16 11:36:00 IST
Madhya Pradesh: दमोह में मिले 1000 हजार पुराने 7 शिव मंदिर;

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग (Archeology Department) की टीम दमोह में खुदाई कर रही है। टीम को दोनी गांव में कलचुरी काल के 7 प्राचीन शिव मंदिरों का समूह मिला है। 9वीं शताब्दी के सभी मंदिर मिट्टी के नीचे दबे थे। कहा जा रहा है कि हजार साल पुराने मंदिर युवराज देव के शासनकाल के हैं। एक मंदिर की प्लिंथ जमीन से ढाई मीटर ऊंची है। विशेषज्ञों का कहना है कि दोनी गांव में तीन महीने से खुदाई चल रही है। अभी और काम होगा। 

क्षेत्र में अन्य मंदिर समूह होने की संभावना 
विशेषज्ञों का कहना है कि खुदाई में मिले मंदिर सेंड स्टोन से बने हुए थे। मंदिर चंदेल राजाओं ने बनवाए थे। मंदिरों का काम कई पीढ़ियों तक चला होगा। मंदिर काफी भव्य रहे होंगे। एक मंदिर की पत्थर की प्लिंथ तो जमीन से ढाई मीटर ऊंची है। क्षेत्र में अन्य मंदिर समूह होने की संभावना भी है। विशेषज्ञों ने मंदिर के जमींदोज होने का कारण आक्रमण और मौसम को बताया है। मंदिर के कई हिस्से चोरी हो गए हैं। कई लोगों ने तो घरों में यहां के पत्थर लगा लिए।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 16 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

35 से ज्यादा प्रतिमाएं मिलीं 
पुरातत्व विशेषज्ञों का कहना है कि खुदाई में गणेश, शिव, अर्द्धनारीश्वर समेत करीब 35 प्रतिमाएं मिल चुकी हैं। प्रतिमाओं को दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर और दमयंती संग्रहालय दमोह में रखा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि खुदाई में खुदाई में अगर किसी मंदिर के 75 फीसदी से ज्यादा अवशेष मिलते हैं तो उनका पुनर्निर्माण किया जा सकता है। 

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा