खुशखबरी: MP के 60 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप, CM मोहन यादव सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे ₹332 करोड़

मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार (14 दिसंबर) को 60 लाख students को तोहफा देंगे। CM सिंगल क्लिक से students के खातों में 332 करोड़ की स्कॉलरशिप ट्रांसफर करेंगे।

Updated On 2024-12-14 10:43:00 IST
CM Mohan Yadav

Good news: मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार (14 दिसंबर) को 60 लाख students को तोहफा देंगे। मऊगंज में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मोहन यादव स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत सिंगल क्लिक से students के खातों में 332 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा CM सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन भी करेंगे। शहडोल में मोहन यादव सरसी आइलैंड रिसोर्ट का लोकार्पण कर 350 करोड़ की सौगात देंगे। 

20 प्रकार की छात्रवृत्ति दी जा रही 
समेकित छात्रवृत्ति योजना में MP के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 1 से 12 कक्षा तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को वर्तमान में 6 विभागों की 20 प्रकार की छात्रवृत्ति शिक्षा पोर्टल से स्वीकृत की जा रही है। योजना में हर विद्यार्थी का नाम समग्र यूनिक आईडी के आधार पर उसके स्कूल के कोड के साथ मैपिंग कर कक्षावार, स्कूलवार नामांकन ऑनलाइन किए जाने का सिस्टम शिक्षा पोर्टल एनआईसी से तैयार किया है।

इसे भी पढ़ें:  MP News : सिंहस्थ 2028 से पहले इंदौर-उज्जैन में बनेंगी 2312 करोड़ की सड़कें, जानें मोहन कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

इन विभागों के छात्रों को दी जाएगी स्कॉलरशिप 
मध्यप्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत समेकित छात्रवृत्ति योजना लागू की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग योजना का क्रियान्वयन कर रहा है। योजना के तहत स्कूल शिक्षा के अलावा अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध-घुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही है।

शहडोल में सरसी आइलैंड रिसोर्ट का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शहडोल को भी सौगात देंगे। सीएम सरसी आइलैंड रिसोर्ट का लोकार्पण करेंगे। ब्यौहारी विधानसभा में आमसभा लेंगे। 31.68 करोड़ की लागत के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 320.17 करोड़ रु के 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।  

Similar News