Bhopal News: दबंगो ने रेड़ बस के ड्राइवर को बुरी तरह पीटा, घटना कैमरे में कैद
Bhopal News: शहर में मंगलवार को दबंगो ने रेड बस के ड्राइवर को गाली गलौच करते हुए बुरी तरह से पीट दिया। शिकायत के बाद अब पुलिस एक्शन लिया जा रहा है।
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चलने वाली रेड़ बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों पर होने वाले हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर में आए दिन दबंगों द्वारा बसों में भरी सवारियों के बावजूद भी हाथापाई की जाती है। मंगलवार को एक बार फिर इस तरह की घटना दोहराई गई।
ड्राइवर और कंडक्टर ने मारपीट की
मिल रही जानकारी के अनुसार के बस नंबर TR4 के ड्राइवर से मिनी बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने मारपीट की है। आरोपियों ने अपनी दहशत दिखाते हुए संवारियों से भरी बस में घुस कर ड्राइविंग सीट पर बैठे ड्राइवर के बालों को नोचते हुए लगातार मुक्के मारे। इस दौरान बस से एक एक कर सवारियां भी उतरने लगी।
#भोपाल में बीसीसीएल द्वारा संचालित सिटी बस के ड्राइवर से प्राइवेट बस के ड्राइवर कंडक्टर ने बस में चढ़कर की मारपीट। सीसीटीवी वीडियो आया सामने। pic.twitter.com/5XYk2DwtEA
— sudhir singh (@Sudhirsingh077) September 3, 2024
ड्राइवर और कंडक्टर कुछ भी नहीं कर पाये
दंबगों की यह करतूत बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपियों की दहशत के चलते TR4 के ड्राइवर और कंडक्टर कुछ भी नहीं कर पाये। इस घटना की शिकायत अब मिसरोद थाने में कर दी गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री को अमरूद बेचने वाली महिला को लेकर कांग्रेस चिंतित, न हो अन्याय
आए दिन मारपीट की जाती है
भोपाल में TR4 मार्ग क्रमांक सीहोर नाका से मंडीदीप तक जाती है। शहर में चलने बस जिसका नंबर MP 04 PA 4424 के चालक को मिनी नीली बस के कर्मचारियों ने गाली गलौच करते हुए बस के अंदर आ कर मारपीट की। बताया जा रहा है कि सवारियों को लेकर नीली बस के कर्मचारियों ने हरकत की है। बता दें कि भोपाल में बीसीसीएल सहित अन्य कंपनियों की सिटी बसें चलाई जा रही हैं। पूरे शहर में दौड़ रही इन बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों के साथ आए दिन मारपीट की जाती है।
यह भी पढ़ें: वनों को बचाने के लिए समिति करेगी फिर से काम, गड़बड़ियां होंगी उजागर