छतरपुर में बर्बरता: युवक को चार लोगों ने मिलकर बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, सिगरेट से शरीर को दागा

Chhatarpur Crime News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में युवक के साथ बर्बरता की गई। नशे में धुत चार लड़कों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से बेरहमी से पीटा। ताल-घूसे मरे। कट्‌टा अड़ाया और कपड़े फाड़ दिए। शरीर को सिगरेट से कई जगह दागा।

Updated On 2024-09-21 16:35:00 IST
Madhya Pradesh Crime News

Chhatarpur Crime News: छतरपुर में युवक के साथ बर्बरता की गई। नशे में धुत चार युवकों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से बेरहमी से पीटा। ताल-घूंसे मरे। इतना ही नहीं युवक पर कट्‌टा अड़ाया और उसके कपड़े फाड़ दिए। फिर शरीर को सिगरेट से कई जगह दागा। क्रूरता का यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

एक युवक घटना वीडियो बना रहा है 
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को फूला देवी मार्ग पर पुलिया के नजदीक युवक को बेरहमी से पीटा। गुंडागर्दी का वीडियो बुधवार को सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि चार युवक एक युवक को पकड़कर पीट रहे हैं। फिर कट्‌टा दिखाकर उसके कपड़े उतारते हैं। आरोपी उसे सिगरेट से जलाते हुए भी नजर आ रहे हैं। सभी युवक उसे जमकर लात-घूंसे मारते हैं और बेल्ट से पीटते हैं। एक युवक इस पूरी घटना का वीडियो बनाता है। 

पुलिस की जांच में खुलेगा राज 
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत किसी ने थाने में दर्ज नहीं कराई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। युवक के साथ मारपीट क्यों की गई? मारपीट करने वाले युवक कौन हैं? तमाम सवालों के जवाब पुलिस की जांच में सामने आएंगे। 

यह भी देखें: रीवा में बर्बरता: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में छात्र को दी खौफनाक सजा, 5 युवकों ने सुनसान जगह ले जाकर कर दिया बड़ा कांड

रीवा में युवक को पीटा था 
हाल ही में रीवा में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक छात्र को खौफनाक सजा दी थी। पांच लोगों ने मिलकर छात्र को सुनसान जगह ले जाकर बेरहमी से पीटा था। पहले लात-घूंसों से पीटा, फिर घेरकर छात्र पर ताबड़तोड़ बेल्ट बरसाए थे। युवकों ने 50 से ज्यादा बार छात्र के ऊपर बेल्ट मारे थो। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया था। 

Similar News