Bhopal News in Brief, 29 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 29 January: भोपाल में बुधवार (29 जनवरी ) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Updated On 2025-01-29 15:36:00 IST
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।

Bhopal News in Brief, 29 January: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

महाकुंभ से लौटते वक्त हादसा
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा भोपाल का एक व्यक्ति सूखी सेवनिया रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिर गया। घायल हालत में उन्होंने बेटे को कॉल कर बताया कि सूखी रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से गिर गया हूं। मुझे बचा लो, परिजनों ने ट्रैक पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भोपाल के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। साकेत नगर, अलकापुरी, सागर पब्लिक स्कूल, बीडीए कॉम्प्लेक्स और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। निर्मल नगर, रीगल कलश, निर्मल घाटी, खजूरी, शिवलोक चरण 4 और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। 

इन क्षेत्रों में भी बिजली कटौती 
आकृति ग्रीन नीव, आईबीडी रॉयल और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से 10:30 बजे तक और शाम 4 बजे से 4 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। गौरव नगर, बैरागढ़ चीचली गांव, मीनाखेड़ी, अमराई, गेहूखेड़ा, विपश्यना केंद्र, सतगढ़ी, दौलतपुर, सुहागपुर, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथ कलां, गुरारीघाट, रतनपुर रोड, पिपलिया केशो, अर्थ डायनेस्टी, सेज ग्रीन सिटी, ऑस्ट्रिया कॉलोनी, महाबली नगर, मां पार्वती नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

जूनियर रिसर्च फैलो के आवेदन 4 फरवरी तक
भोपाल के आरजीपीवी में जूनियर रिसर्च फैलो (जेआरएफ) के लिए आवेदन 4 फरवरी तक होंगे। भर्ती संविदा आधार पर होगी। अनिवार्य योग्यता में बैचलर ऑफ साइंस फोर ईयर प्रोग्राम, बीफार्मा, एमबी बीएस, इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस, एमएसी, बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक के साथ गेट क्वालिफाई होना अनिवार्य है। इस प्रोजेक्ट की अवधि 36 माह रहेगी। 

बीयू में 3 फरवरी से भरे जाएंगे यूजी सेकंड ईयर के परीक्षा फॉर्म
भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) के यूजी सेकंड ईयर के परीक्षा फार्म 3 फरवरी से 18 फरवरी तक जमा होंगे। यूजी थर्ड ईयर छात्र 8 फरवरी से 20 फरवरी तक सामान्य फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी (होम साइंस), बीए मेनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीपीईएस फस्र्ट ईयर के परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। सामान्य फीस के साथ फॉर्म 14 फरवरी तक जमा होंगे।

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 29 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 31 से
भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल अपने सातवें संस्करण के साथ वापस आ रहा है। यह महोत्सव 31 जनवरी से 2 फरवरी तक भारत भवन में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह 31 जनवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा। 'ज्ञान कुंभ' में 100 प्रेरक व्यक्तित्वों द्वारा 50 ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए जाएंगे। भारतीय साहित्य जगत की प्रमुख हस्तियां, प्रबंधन विशेषज्ञ, उद्यमी और प्रशासनिक अधिकारी अपने अनुभव साझा करेंगे। यह अनुभव और सीख अमूल्य होगी और साथ में महोत्सव की मौज-मस्ती एक अतिरिक्त उपहार की तरह होगी।

PHD में प्रवेश के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) की 2400 पीएचडी सीटों पर प्रवेश के लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) के स्कोर के आधार पर होगा। बीयू के पास पांच फैकल्टी में करीब 40 विषयों में पीएचडी कार्यक्रम होंगे, जिसमें सबसे ज्यादा सीटें 330 मैनेजमेंट क्षेत्र में दी गई हैं। वहीं, लिम्नोलाजी, वूमन स्टडी और डांस जैसे विषयों में सीटें रिक्त नहीं हैं, और छह विषयों में तो दस से भी कम सीटें खाली हैं।

गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
राजधानी भोपा के सभी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन और आदमपुर स्थित प्रोसेसिंग साइट में कार्यरत कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। क्षेत्रीय नागरिक भी इन शिविरों में लाभ ले सकते हैं। नगर निगम के 15 गार्बेज स्टेशन पर लगातार दो दिनों तक शिविर लगेंगे। पहली बार इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दी जा रही है। शिविरों की शुरुआत 28 जनवरी को आदमपुर प्रोसेसिंग साइट से हो चुकी है। 5 मार्च तक सभी 15 गार्बेज स्टेशन पर कार्य करने कर्मचारियों और स्थानीय रहवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

जश्न ए जम्हूरियत मुशायरा आज 
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग की ओर से जश्न ए जम्हूरियत मुशायरा 29 जनवरी को शाम 6:30 बजे राज्य संग्रहालय सभागार में आयोजित किया जाएगा। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की यह परंपरा रही है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुशायरों एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से अवाम के साथ जुड़ाव स्थापित करे और गणतंत्र दिवस के महत्व को रचनात्मक तरीक़े से प्रस्तुत कर सके। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए हर वर्ष जश्ने जम्हूरियत मुशायरा आयोजित किया जाता है। इस बार ये मुशायरा 29 जनवरी को राज्य संग्रहालय में होगा। 

न्यू मार्केट में चुनाव 3 फरवरी को होगा
भोपाल के न्यू मार्केट में व्यापारियों का संगठनात्मक चुनाव 3 फरवरी को मानस भवन में होगा। चुनाव की घोषणा हो चुकी है। व्यापारियों ने एक दूसरे से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। त्रैवार्षिक चुनाव में अब तक दो पैनलों के बीच ही मुकाबला होने की बात सामने आ रही है। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ में 942 मतदाता है। इनमें से 125 लोगों को ही मताधिकार का अधिकार रहेगा। बाकी लोगों का नाम सूची से हटा दिया गया है। इस मामले में कार्यवाहक अध्यक्ष संजय बलेचा का कहना है कि जिन लोगों ने सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया है, उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं रहेगा। 

इग्नू में आवेदन 31 जनवरी तक
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में यूजी, पीजी, पीएचडी जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी हैं। छात्र अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन पाठ्यक्रमों या ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कभी कभी ऐसा होता है की छात्र एडमिशन वापस लेना चाहता है, इसके तहत दिनों के हिसाब से आवेदन वापस लेने की छूट है। जितने दिन बाद आप एडमिशन वापस लेंगे उसी के अनुसार इग्नू की ओर से फीस में कटौती करके आपका आवेदन विड्रॉ कर दिया जाएगा। 

कुचबंदिया समाज का विवाह सम्मेलन 3 को
मध्य प्रदेश कुचबंदिया समाज का युवक-युवती विवाह सम्मेलन तीन फरवरी बंसत पंचमी के दिन यादगार शाहजहांनी पार्क में आयोजित होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु के जोड़े पूरे प्रदेश से अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुचबंदिया व जिला अध्यक्ष जीतू संकत ने बताया कि आयोजन शाम पांच बजे से शुरू होगा। इसमें गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल होंगे।

Similar News