News in Brief, 29 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 29 January: मध्यप्रदेश में बुधवार (29 जनवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 29 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

CM मोहन यादव आज आर्थिक साझेदारी मजबूत करने पर देंगे जोर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान दौरे का बुधवार को दूसरा दिन है। 29 जनवरी को सीएम टोक्यो में रहेंगे। सीएम आर्थिक साझेदारी मजबूत करने पर जोर देंगे। इसके लिए प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों के साथ बातचीत करेंगे। पहली बैठक ईस्ट जापान रेलवे कंपनी और केइदानरेन की दक्षिण एशिया समिति के अध्यक्ष यूजी फुकासावा के साथ होगी। इसमें रेलवे और परिवहन क्षेत्र में तकनीकी सहयोग और निवेश की संभावनाओं पर जोर रहेगा। जेईटीआरओ (जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) के अध्यक्ष सुसुमु काटाओका, सुंतोरी इंडिया के अध्यक्ष ताकायुकी सन्नो से चर्चा करेंगे। इसमें रेलवे और परिवहन क्षेत्र में तकनीकी सहयोग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

मौनी अमावस्या पर महाकाल का मनमोहक शृंगार
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। मौनी अमावस्या पर बाबा महाकाल का मनमोहक शृंगार किया गया। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।

भोपाल का पांचवां रेलवे स्टेशन बनेगा निशातपुरा
भोपाल, आरकेएमपी, संतनगर, मिसरोद के बाद अब निशातपुरा राजधानी का पांचवां रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने यहां ट्रेनों के हॉल्ट तय कर दिए हैं। जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा। मालवा और सोमनाथ एक्सप्रेस को हॉल्ट दिया जाएगा। मालवा एक्सप्रेस इससे पहले भोपाल स्टेशन आती थी जिसे अब यहां संतनगर से डायवर्ट कर दिया जाएगा। सांसद आलोक शर्मा ने डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के साथ मौके पर व्यवस्थाएं देखीं। स्टेशन एंट्री पाइंट पर बने वेयर हाउस को हटाने पर सहमति बनी है। रेलवे ने दावा किया है कि शेड्यूल जारी होते ही फरवरी के अंत तक निशातपुरा रेलवे स्टेशन चालू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 29 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

उच्च शिक्षा शैक्षणिक संस्थानों में 30 जनवरी को मौन धारण
भोपाल सहित प्रदेशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों में 30 जनवरी को मौन धारण किया जाएगा। मौन शुरू करने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जा सकती है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग को यह आदेश जारी किया है। जिसमें उल्लेख है कि सरकारी और निजी सहित सभी कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों के कार्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थानों में 30 जनवरी 2025 को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया जाएगा। आदेश में बताया गया है कि इस संबंध में अवर सचिव, मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने पत्र लिखा है। इस संबंध में संस्थानों में सूचना देने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जाए।

खजुराहो बाल नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 3 फरवरी तक करें आवेदन
मध्यप्रदेश के खजुराहो में बाल नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 10 से 16 वर्ष के मध्यप्रदेश के मूल निवासी बाल नृत्य कलाकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने वाले कलाकारों को 20 से 26 फरवरी तक ऐतिहासिक नगरी खजुराहो में आयोजित होने वाले विश्वप्रसिद्ध खजुराहो नृत्य समारोह के दौरान एक पृथक मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होगा। इस महोत्सव में आवेदन करने के लिए 3 फरवरी को रात 12 बजे तक संस्कृति संचालनालय की वेबसाइट culturemp.in अथवा talent.khajurahodancefestival.com पर आवेदन किया जा सकता है।

प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से, 32 टीमों के बीच घमासान
इटारसी में महाराणा प्रताप कप कबड्डी आमंत्रण प्रतियोगिता का आयोजन उद्घाटन 29 जनवरी बुधवार को होगा। प्रतियोगिता का समापन 30 जनवरी गुरुवार को होगा। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की महिला और पुरुषों की 16-16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए, द्वितीय 21 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 15 हजार रुपए तथा महिला टीमों के लिए प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपए, द्वितीय 11 हजार रुपए और तृतीय 7 हजार रुपए है। प्रतियोगिता में विदिशा, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, उज्जैन, सतना, नर्मदापुरम, रीवा सहित सभी जिलों की टीमें शिरकत करेंगी।

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 31 मार्च तक होंगे पंजीयन
मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कार्य शुरू हो गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक है। किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन के लिये ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। गेहूँ उपार्जन के लिये समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है।

बोर्ड परीक्षा के प्रवेशपत्र पर क्यूआर कोड
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए क्यूआर कोड का सहारा लिया है। यह क्यूआर कोड प्रवेशपत्र पर अंकित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर शिक्षक इसे स्कैन कर स्टूडेंट की पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है। इसमें करीब 18 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में 3800 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। नकल प्रकरण और गड़बड़ी रोकने के लिए मंडल दलों का गठन किया है। प्रवेश पत्र से छेड्छाड़ कर कोई स्टूडेंट परीक्षा में शामिल न हो सके इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story