भोपाल: गुरुवार को भर लें 2 दिन का पानी, कोलार परियोजना से इन क्षेत्रों में नहीं होगी सप्लाई   

Bhopal City Update: भोपाल में शनिवार को कई इलाकों में जल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कोलार जलप्रदाय परियोजना में कुछ स्थानों पर सुधार कार्य किया जाएगा।

By :  Desk
Updated On 2025-01-09 20:39:00 IST
Bhopal Water Supply Update

भोपाल (आनंद सक्सेना): भोपालवासियों को शनिवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी। कोलार जलप्रदाय परियोजना की फीडर मेन पाईप लाईनों में विभिन्न स्थानों पर लीकेज सुधार किया जाएगा। इसके चलते शनिवार 11 जनवरी को कोलार परियोजना से शाम को जल की आपूर्ति नहीं की जाएगी।  

दरअसल, कोलार जलप्रदाय परियोजना के अंतर्गत फीडर मेन की 900 एमएम व्यास की एमएस पाईप लाईन में फ्रेक्चर अस्पताल के पास और 700 MM व्यास की डीआई पाईप लाईन में काजी कैम्प क्षेत्र में लीकेज सुधार शनिवार को किया जाना है। 

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: फर्जी सर्टीफिकेट से सरकारी नौकरी पाने के 356 मामले, 24 पर संकट; जानें सरकार का जवाब

यहां नहीं मिलेगा पानी 
नगर निगम जल प्रदाय प्रभारी के अनुसार, शनिवार 11 जनवरी को सांयकाल जेपी नगर, पिंजोमल टैंक, काजी कैम्प, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतली घर, इब्राहिम गंज, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांती नगर, ग्रीन पार्क, चौकसे नगर, ई .6 अरेरा कालोनी क्षेत्र, जनता क्वार्टर क्षेत्र, बैंक कालोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई.7 अरेरा कालोनी, एमआईजी, एलआईजी क्वार्टर, वार्ड क्र 49, मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी, फार्च्यून शालीमार, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर बाग नुजहत अफ्जा, रेशम केन्द्र, राम मंदिर, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्डिंक, खजूर वाली गली, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लाज क्षेत्र, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। निगम प्रशासन ने जलप्रदाय प्रभावित रहने के कारण नागरिकों को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।

Similar News