इंदौर में बनेगा डेटा सेंटर: भोपाल GIS से पहले MP को मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव; CM से मिले उद्यमी  

Bhopal Global Investor Summit: भोपाल में शनिवार (15 फरवरी) को CM मोहन यादव से श्री टेक डेटा लिमिटेड के CEO विजय आनंद ने मुलकात कर 9100 करोड़ के निवेश की इच्छा जताई।

Updated On 2025-02-15 22:13:00 IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलते फ्यूजन एक्स एनर्जी के प्रबंध निदेशक विनय व्यास।

Bhopal Global Investor Summit: मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले ही 60 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिल गए। श्री टेक डेटा लिमिटेड कंपनी के सीईओ विजय आनंद ने शनिवार (15 फरवरी) को भोपाल में सीएम मोहन यादव से मुलकात कर करीब 9100 करोड़ के निवेश की बात कही है। इससे पहले अवाडा ग्रुप और सिंघानिया ग्रुप ने 50 हजार हजार करोड़ से अधिक के निवेश का आश्वासन दे चुके हैं। विजय आनंद इंदौर में डेटा सेंटर, ग्रीन हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन सेक्टर में निवेश करने की इच्छा जताई है।  

बीना ग्रीन एनर्जी, उज्जैन में सोलर प्लांट 
श्री टेक डेटा लिमिटेड मध्य प्रदेश में बड़े निवेश को तैयार है। इंदौर में वह 4 हजार करोड़ की लागत से डेटा सेंटर, सागर जिले के बीना में 3 हजार करोड़ से ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट, उज्जैन में 600 करोड़ से सोलर पॉवर यूनिट और बिजली ट्रांसमिशन वितरण संरचना के लिए 1500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया है। इस चर्चा के दौरान जिला उद्योग केंद्र भोपाल के जीएम कैलाश मानेकर भी मौजूद रहे। 

निवेशकों की मदद को विशेष यूनिट 
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार राज्य के औद्योगिक विकास के लिए लगतार प्रयासरत है। संभागवार रीजनल इन्सेस्टर्स समिटि करने के बाद राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की है। 24 और 25 फरवरी को होने वाली इस समिटि की तैयारियां जारी हैं। इस बीच सरकार ने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) पॉलिसी 2025 को तेजी से लागू करने विशेष नीति क्रियान्वयन इकाई (Policy Implementation Unit-PIU) बनाने का फैसला किया है। जो परियोजनाओं की स्वीकृति, आवंटन, और अनुपालन निगरानी करेगी।

1.05 लाख हेक्टेयर का लैंडबैंक
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) 2025 से पहले मध्य प्रदेश ने 1.05 लाख हेक्टेयर का लैंडबैंक चिह्नित किया गया है। यहां उन निवेशकों को तवज्जो मिलेगी, जो एमपी को आर्थिक रूप से सशक्त करने वाले प्रस्ताव देंगे और उस पर काम करने मजबूत पहल करेंगे। MP में 1.25 लाख हेक्टेयर से अधिक औद्योगिक लैंड बैंक वाले अलग-अलग क्षेत्र है। 19,011 हेक्टेयर क्षेत्र में पहले से औद्योगिक संचालित हैं। औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कई इंडेक्स निवेशकों को मप्र में निवेश के लिए रिझा रहे हैं।
 

Similar News