अभिनेत्री महक चहल से खास बातचीत: बोलीं-साउथ की फिल्मों को मिल रहा भरपूर प्यार, OTT प्लेटफॉर्म युवाओं का फेवरेट

बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल शनिवार(5 अक्टूबर) को भोपाल पहुंचीं। गरबा कार्यक्रम में शिरकत करने आईं महक चहल ने 'हरिभूमि' से खास बातचीत में अपना अनुभव साझा किया।

By :  Desk
Updated On 2024-10-06 11:52:00 IST
बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल की हरिभूमि से खास बातचीत।

आशीष नामदेव, भोपाल। बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल शनिवार(5 अक्टूबर) को भोपाल पहुंचीं। गरबा कार्यक्रम में शिरकत करने आईं महक चहल ने 'हरिभूमि' से खास बातचीत में अपना अनुभव साझा किया। फिल्म एक्ट्रेस महक ने कहा कि मैंने करियर की शुरुआत ही साउथ से की है। साउथ की फिल्मों की टेक्निकल स्किल्स बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग होती है। आज पब्लिक को भी साउथ फिल्मों का लार्जर देन लाइफ एक्शन बहुत पसंद आता है। 

साउथ की फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा 
फिल्म एक्ट्रेस ने कहा कि साउथ की फिल्मों का बजट भी काफी ज्यादा होता है। यही वजह है कि साउथ की फिल्मों को पेन इंडिया रिलीज से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। महक ने कहा कि आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म युवाओं का फेवरेट है। जिसकी वजह ओटीटी का अच्छे सब्जेक्ट पर सीरीज बनाना है। यहां पर जो सीरीज बन रही है वो रियलिटी के काफी करीब है। साथ ही यहां काफी वैराइटीज भी मिल जाती हैं। यही वजह है कि यूथ ओटीटी को काफी पसंद करने लगे हैं। 

ओटीटी आने से कलाकारों को मिल रहा काम 
फिल्म एक्ट्रेस महक ने आगे कहा कि ओटीटी के आने से कलाकारों को भी काम मिल रहा है। वो अधिक स्पेस शेयर कर पा रहे हैं। ओटीटी पर सेंसरशिप नहीं होने से आप वह सब दिखा सकते हैं जो रियलिटी बड़े पर्दे पर नहीं दिखा सकते। इसलिए मुझे ओटीटी बहुत पसंद है। अगर आपको सिनेमा जाने का टाइम नहीं मिला तो आप कहीं ट्रैवल करते-करते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में या वेब सीरीज देख सकते हैं।

Similar News