MP में बिजली महंगी: टाइम ऑफ डे फार्मूले से वसूले जाएंगे बिल, अटल गृह ज्योति योजना और स्मार्ट मीटर पर मिलेगी राहत 

Electricity Rates Increase in MP: राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार (29 मार्च) रात टैरिफ ऑर्डर जारी किया है। बिजली कंपनियों ने 7.52% दरें बढ़ाने की मांग की थी, आयोग ने 3.46% बढ़ोत्तरी की मंजूरी दी है।

Updated On 2025-03-30 17:28:00 IST
MP में बिजली महंगी: टाइम ऑफ डे फार्मूले से वसूले जाएंगे बिल, अटल गृह ज्योति योजना और स्मार्ट मीटर पर राहत।

Electricity Rates Increase in MP: मध्य प्रदेश में बिजली की दरें 3.46% तक बढ़ा दी गई हैं। विद्युत वितरण कंपनी अगले सप्ताह से बढ़ी दरें लागू करेंगी। अटल गृह ज्योति योजना के उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत दी गई है, लेकिन शेष उपभोक्ताओं को मई से बढ़े हुए बिल चुकाने होंगे। बिजली खपत नियंत्रति करने टाइम ऑफ डे फार्मूला लागू किया गया है। 

बिजली खपत पर 20% की छूट
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार (29 मार्च) देर रात टैरिफ ऑर्डर जारी किया है, जो 7 दिन बाद लागू होगा। बिजली कंपनियों ने 7.52% दरें बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने 3.46% की बढ़ोत्तरी की मंजूरी दी है। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को दिन में बिजली खपत पर 20% की छूट दी जाएगी।  

बिजली कंपनियों की मांग 
बिजली कंपनियों ने 58 हजार 744 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया था, लेकिन आयोग ने 57 हजार 732.6 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। साथ ही बिजली दरों में 7.52% वृद्धि की याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए 3.46% की वृद्धि को मंजूरी दी है। 

क्या है टाइम ऑफ डे फार्मूला?
इस बार 10 किलोवाट से अधिक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं, सामान्य जलप्रदाय और स्ट्रीट लाइट उपभोक्ताओं के लिए टाइम ऑफ-डे फार्मूला लागू किया जाएगा। इसके तहत पीक आवर्स (सुबह 6-9 बजे और शाम 5-10 बजे) में बिजली रेट ज्यादा होंगे। साथ ही सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 20 फीसदी की छूट दी जाएगी। रात 10 से सुबह 6 बजे तक सामान्य दरें लागू रहेंगी।

पिक आवर्स में अधिभार से छूट
टाइम ऑफ-डे फार्मूला 10 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं पर लागू होगा। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को सौर घंटों (सुबह 9 से शाम 5 बजे तक) में 20% छूट और पिक आवर्स में अधिभार से राहत दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: मनमाने बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान : बड़े बकायेदारों पर नहीं लिया जा रहा एक्शन, छोटे उपभोक्ताओं को भेज रहे नोटिस

इन उपभोक्ताओं को राहत 
मीटर रेंट और मीटरिंग चार्ज इस वर्ष भी नहीं लिए जाएंगे। पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्ता 0.53 रुपए प्रति यूनिट अतिरिक्त भुगतान कर ग्रीन एनर्जी उपयोग कर सकते हैं। 100 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं के बिल में 24 रुपए की बढ़ोतरी होगी, लेकिन अटल गृह ज्योति योजना के तहत उन्हें पहले की तरह 100 रुपए ही देने होंगे। शेषि राशि सब्सिडी के तौर पर सरकार देगी। हालांकि, 100 यूनिट बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को 24 रुपए ज्यादा देने होंगे।  

Similar News