मानस भवन में नारी शक्ति सम्मान के साथ हुआ ब्राइडल शो, सीनियर सिटीजन मोटिवेशनल शो भी रहा ख़ास

शो की सबसे अनोखी बात यह थी की कंपटीशन,मनोरंजन के साथ यहां नारी शक्ति सम्मान को भी सम्मानित किया गया।

Updated On 2024-01-09 22:14:00 IST
स्वर्ग से जैसे आज सैकड़ो अप्सराएं जमीन पर एक साथ उतर आई, नख से शिख तक सजी संवरी इन अप्सराओं से से यह नजारा था मानस भवन का, जहां इन अप्सराओं को महिलाएं अपने केमरे में कैद करने को आतुर थी ।

भोपाल। ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन व तन्वी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश की राजधानी भोपाल में  मानस भवन में एक अनोखा शो हुआ। जहां प्रदेश के विभिन्न शहरों से ब्यूटीशियन ने अपने प्रदेश की संस्कृति व सभ्यता का प्रदर्शन अपने हुनर के माध्यम से प्रदर्शित किया।

वहीं एक छत के नीचे  सीनियर सिटीजन मोटिवेशनल शो देखने को मिला इसमें बुजुर्गजन अपनी उम्मीद,जीवनशैली व महत्वाकांक्षा का प्रदर्शन करते नजर आये। बीना श्रीवास्तव द्वारा आयोजित इस शो की सबसे अनोखी बात यह थी की कंपटीशन,मनोरंजन के साथ यहां नारी शक्ति सम्मान को भी सम्मानित किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही  शिक्षाविद, समाजसेविका, व्यवसायिक व प्रशासनिक महिलाएं सम्मानित हुई । नारी शक्ति सम्मान से जिन्हें सम्मानित किया गया।
 

Tags:    

Similar News