न्याय यात्रा छोड़ पटना रवाना हुए राहुल: ग्वालियर में पूर्व सैनिकों और अग्निवीरों से संवाद, कहा-भारत में पाक-भूटान से ज्यादा बेरोजगारी
Bharat Jodo Nyaya Yatra In MP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को न्याय यात्रा छोड़कर पटना रवाना हो गए। ग्वालियर में अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद किया।
Bharat Jodo Nyaya Yatra In MP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज ग्वालियर से शिवपुरी जिले की ओर बढ़ रही है। ग्वालियर में राहुल गांधी ने अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद किया। कहा, मोदी सरकार युवाओं को गुलाम बनाना चाहती है। अग्निवीर योजना लाकर सेना का अपमान किया है। यह योजना युवाओं के साथ धोखा है। देश की रेलवे, एयरपोर्ट और पोर्ट जैसी देश की सरकारी सम्पत्तियां उद्योगपतियों को सौंपकर रोजगार के अवसर खत्म कर दिए गए हैं।
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''...आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी है। पाकिस्तान की तुलना में भारत में दोगुनी बेरोज़गारी है। हमारे पास बांग्लादेश और भूटान से भी अधिक बेरोज़गार युवा हैं क्योंकि… pic.twitter.com/RoN7pf0QWI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
LIVE: #BharatJodoNyayYatra resumes from Gwalior, Madhya Pradesh.
— Bharat Jodo Nyay Yatra (@bharatjodo) March 2, 2024
https://t.co/nuf1kxucwT
खबर अपडेट हो रही है।