बैतूल में बर्बरता: मुलताई पुलिस ने थाने के अंदर युवक को खिड़की से लटकाकर पीटा, एसपी ने SI को किया सस्पेंड

MP के बैतूल में मुलताई पुलिस ने थाना के अंदर युवक के साथ बर्बरता की। खिड़की से लटकाकर युवक को जमकर पीटा। वीडियो सामने आने के बाद SP ने एसआई को सस्पेंड कर दिया है।

Updated On 2024-09-21 16:35:00 IST
Betul Crime

Betul Crime: बैतूल में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मुलताई पुलिस ने शुक्रवार (20 सितंबर) को थाने के अंदर युवक के साथ बर्बरता की। खिड़की से बांधकर युवक को लटकाया। हाथों में पाइप डालकर पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा। युवक के साथ की गई क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक की शिकायत पर एसपी ने शनिवार (21 सितंबर) को एसआई सुनील सरेयाम को सस्पेंड कर दिया। 

जानें युवक ने एसपी से शिकायत में क्या बताया 
युवक के साथ की गई बर्बरता की घटना 18 सितंबर की रात की है। पीड़ित युवक अजय फरकाडे ने SP से शिकायत कर बताया कि बस स्टैंड पर उसकी चाय-नाश्ते की दुकान है। 18 सितंबर की रात को अजय दुकान बंद करके घर जा रहा था। रात 12 उसे पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। थाने ले गए। दोनों हाथों को खिड़की पर रस्सी से बांधकर लटका दिया। 

इसे भी पढ़ें: छतरपुर में बर्बरता: युवक को चार लोगों ने मिलकर बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, सिगरेट से शरीर को दागा

खिड़की से लटकाकर जमकर पीटा 
पीड़ित युवक ने SP को बताया कि थाने में पुलिस वालों ने उस पर नशीले पदार्थ बेचने का आरोप लगाया और जमकर पीटा। एसआई ने धमकी दी कि नहीं मानेगा तो जेल भिजवा देंगे। पीड़ित बार-बार कहता रहा कि वो निर्दोष है लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे जमकर पीटा। युवक के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। 

यह भी देखें: रीवा में बर्बरता: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में छात्र को दी खौफनाक सजा, 5 युवकों ने सुनसान जगह ले जाकर कर दिया बड़ा कांड

एसपी ने एसआई को किया सस्पेंड 
एसपी निश्चल झारिया के मुताबिक, वायरल वीडियो संज्ञान में आया था। युवक से पूछताछ की गई कि किस अधिकारी से उससे मारपीट की। युवक की शिकायत के बाद शनिवार को एसआई सुनील सरेयाम को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News