कंकर मुंजारे की बढ़ी मुश्किल: बालाघाट पुलिस ने मारपीट के मामले में किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बालाघाट पुलिस ने रविवार (29 दिसंबर) को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार किया है। लालबर्रा थाने में धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों ने मारपीट का केस दर्ज कराया है।

Updated On 2024-12-29 17:11:00 IST
Balaghat Kankar Munjare arrest

Balaghat Kankar Munjare arrest: मध्य प्रदेश में बालाघाट पुलिस ने रविवार को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर लिया। लालबर्रा थाने में उनके खिलाफ मारपीट का केस दर्ज है। धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधक, प्रभारी और कर्मचारियों ने 14 दिसंबर को यह शिकायत दर्ज कराई है। 

मुंजारे समर्थकों ने की मारपीट
उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों ने पूर्व सांसद मुंजारे सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप है। प्रशासक दिलीप लिल्हारे के मुताबिक, गुणवत्ताविहीन धान खरीदने से मना करने पर पूर्व सांसद मुंजारे केंद्र प्रभारी को धमाने लगे। इस बीच उनके समर्थकों ने मारपीट शुरू की। 

गुणवत्ताविहीन धान खरीदने का दबाव 
प्रशासक दिलीप लिल्हारे ने पुलिस को बताया कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे शुक्रवार (27 दिसंबर) को दोपहर 12 बजे मोहगांव धान खरीदी केंद्र में समर्थकों को लेकर आए और बिना एफएक्यू किसान से धान खरीदने का दबाव बनाने लगे। जबकि, शासन ने गुणवत्ताविहीन धान न खरीदने के निर्देश दिए हैं। 

दीपेश रनगिरे व प्रवीण नगपुरे पर भी FIR
सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव के सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये (46) की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, बड़ी कुम्हारी निवासी दीपेश रनगिरे व मोहगांव धपेरा निवासी प्रवीण नगपुरे के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।  

नेवरगांव खरीदी केंद्र में तोड़ा लैपटाप
धान खरीदी केंद्र नेवरगांव में ऑपरेटर से मारपीट कर लैपटाप तोड़ने का मामला सामने आया है। समिति प्रबंधक एमपी ठाकरे ने बताया, निवासी मोहगांव जाम ऑपरेटर जितेंद्र देशमुख (37) शुक्रवार सुबह दफ्तर में काम कर रहे थे। तभी लालबर्रा निवासी रियाज खान आया और डंडे से मारपीट करने लगा। इस दौरान उसने लैपटाप भी तोड़ दिया।  

कौन हैं कंकर मुंजारे? 
पूर्व सांसद कंकर मुजारे बालाघाट के कद्दावर नेता हैं। उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे बालाघाट से सिटिंग विधायक हैं। 2023 में कांग्रेस के सिम्बल पर उन्होंने चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ने के लिए कंकर मुंजारे ने घर-परिवार छोड़ दिया था। पूरे चुनाव के दौरान वह घर नहीं गए।  

 

Similar News