MP News: अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस के टॉयलेट में लटका मिला युवक का शव, सागर स्टेशन पर मचा हड़कंप

MP News:  सागर रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस (19413) ट्रेन के टॉयलेट में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

Updated On 2025-05-08 18:08:00 IST
Ahmedabad-Kolkata Express

MP News:  सागर रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस (19413) ट्रेन के टॉयलेट में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जैसे ही यह खबर फैली, स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को तुरंत दोपहर 2:10 बजे सागर स्टेशन पर रोका गया। जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया। इस जांच-पड़ताल के चलते ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही।

टॉयलेट में लटका मिला युवक का शव
युवक की उम्र करीब 30-35 साल के आसपास बताई जा रही है और वह ट्रेन के पीछे लगे जनरल कोच में यात्रा कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन बीना जंक्शन से रवाना होने के बाद जब कुछ यात्री वॉशरूम गए, तो वहां युवक का शव लटका देख सन्न रह गए। युवक ने अपनी ही शर्ट को फाड़कर फांसी का फंदा बनाया था। ट्रेन के टीटीई ने तुरंत स्टेशन मैनेजर और जीआरपी को इसकी सूचना दी।

सागर स्टेशन पर मचा हड़कंप
सागर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद जीआरपी ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर टॉयलेट में सबूत इकट्ठा करवाए। जीआरपी के सब इंस्पेक्टर संतोष मर्सकोले ने बताया कि मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से न कोई पहचान पत्र मिला है और न ही कोई रेल टिकट। आसपास के स्टेशनों को जानकारी भेजी गई है ताकि युवक की पहचान कर उसके परिजनों तक खबर पहुंचाई जा सके।
 

Similar News