उज्जैन में 12वीं की छात्रा का सुसाइड: कोचिंग में दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फिर रेलवे ब्रिज से लगाई मौत की छलांग

मध्यप्रदेश के उज्जैन में 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। 8 अगस्त को 17 साल की student ने कोचिंग में दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मनाया। साथियों को चॉकलेट बांटी। इसके बाद रेलवे ब्रिज से छलांग लगाकर जान दे दी।

Updated On 2024-08-08 13:51:00 IST
Student suicide

Student suicide: उज्जैन में 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। 17 साल की Student 8 अगस्त को सुबह कोचिंग के लिए घर से निकली। कोचिंग में अपना 17वां बर्थडे मनाया। साथियों को चॉकलेट बांटी। इसके बाद 10 बजे सीधे रेलवे ब्रिज पर पहुंची और छलांग लगाकर मौत को लगे लगा लिया। घटना मक्सी रोड रेलवे ब्रिज की है। छात्रा ने सुसाइड क्यों किया? फिलहाल कारण सामने नहीं आया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

बेटी को देखकर पिता बेहोश 
जानकारी के मुताबिक, 17 साल की प्रिया बैरागी पढ़ने में बहुत होशियार थी। 10वीं में 88 प्रतिशत बने थे। आज प्रिया का जन्मदिन था। बथर्ड के दिन छात्रा ने रेलवे ब्रिज से मौत की छलांग लगाई। पुलिस ने परिवार को जानकारी दी। पिता और भाई घटनास्थल पर पहुंचे। बेटी को देखकर पिता बेहोश हो गए। पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच के बाद ही सुसाइड करने का कारण सामने आएगा। 

'आशीर्वाद दीजिए ताकि टॉप कर सकूं' 
जानकारी के मुताबिक, प्रिया गुरुवार को कोचिंग पहुंची। सभी को चॉकलेट बांटी। कोचिंग के सर से कहा कि सर ऐसा आशीर्वाद दीजिए कि वो जिले में टॉप कर सके। मां-पिता का नाम रोशन कर सके। पढ़ाई करने के बाद अपने समय पर चली गई। कोचिंग में पढ़ाई करते समय छात्रा खुश नजर आ रही थी। छात्रा की मौत की खबर सुनकर कोचिंग वाले भी हैरान हैं। 

Similar News