BEd Colleges MP: एमपी के 11 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द, ये बड़े College भी लिस्ट में शामिल

BEd Colleges MP : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की पश्चिमी क्षेत्रीय समिति ने एक कड़ा फैसला लेते हुए सत्र 2025-26 के लिए 380 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। मध्य प्रदेश के 11 बीएड कॉलेज कॉलेज शामिल हैं।

Updated On 2025-06-01 13:33:00 IST

BEd Colleges MP : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की पश्चिमी क्षेत्रीय समिति ने एक कड़ा फैसला लेते हुए सत्र 2025-26 के लिए 380 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। मध्य प्रदेश के 11 बीएड कॉलेज कॉलेज शामिल हैं। यह कार्रवाई उन कॉलेजों के खिलाफ की गई है, जिन्होंने नियमानुसार हर वर्ष भरने वाली परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) जमा नहीं की थी।

भोज ओपन यूनिवर्सिटी को बड़ा झटका
भोपाल स्थित भोज (ओपन) यूनिवर्सिटी का डिस्टेंस बीएड प्रोग्राम, जो हर साल 1000 छात्रों को दाखिला देता था, अब 2025-26 के बाद बंद कर दिया गया है। इसकी मान्यता भी रद्द कर दी गई है।

सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र को हुआ

महाराष्ट्र: 295 कॉलेज

मध्यप्रदेश: 11 कॉलेज

शेष कॉलेज राजस्थान और छत्तीसगढ़ से हैं

मध्यप्रदेश के ये कॉलेज हुए प्रभावित:

ग्वालियर:

  • ऋषिकुल ग्रुप ऑफ बीएड कॉलेज, गोविंदपुरी
  • फरीदा एजुकेशन सोसाइटी, सत्यदेव नगर

भोपाल:

श्री साईंनाथ महाविद्यालय

भोज ओपन यूनिवर्सिटी का डिस्टेंस बीएड प्रोग्राम

रीवा:

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज

नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय

सतना:

स्वामी नारायण दास शिक्षा कॉलेज

सागर:

पंडित बीडी मेमोरियल बीएड कॉलेज

द्रोणाचार्य एकेडमी

पंडित मेमोरियल बीएड कॉलेज

NCTE ने क्यों उठाया यह कदम?

  • समय पर PAR रिपोर्ट जमा न करना
  • फैकल्टी की कमी
  • बुनियादी ढांचे में खामी
  • कोर्स संचालन में मानक उल्लंघन

यह निर्णय डॉ. शैलेश नारायण भाई जाला (चेयरमैन, NCTE पश्चिमी क्षेत्रीय समिति) की अगुवाई में हुई बैठक में लिया गया।

Tags:    

Similar News