नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी: शातिर बाइक चोर गिरोह पकड़ा, 47 बाइक बरामद; कीमत 40 लाख

नरसिंहपुर पुलिस ने शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 47 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। कीमत 40 लाख, आरोपी गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर।

By :  Desk
Updated On 2025-09-13 21:53:00 IST

नरसिंहपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के बारे में मीडिया को जानकारी दी। 

रसिंहपुर से गणेश प्रजापति, inh-हरिभूमि। जिले की सांईखेड़ा पुलिस ने अपराधियों पर तगड़ा शिकंजा कसते हुए एक ऐसे शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने न केवल नरसिंहपुर बल्कि प्रदेश के कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से 47 चोरी की बाइक जप्त की हैं, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। यह सफलता पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी का परिणाम है।

गश्त के दौरान पकड़े गए आरोपी

दिनांक 13 सितंबर 2025 को थाना सांईखेड़ा पुलिस टीम झिकौली रोड पर गश्त कर रही थी। शुगर मिल के पास दो बाइक पर चार संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उनका रवैया संदिग्ध पाया गया। गहन पूछताछ पर इन युवकों ने बाइक चोरी की घटनाओं को कबूल किया।

गिरफ्तार आरोपी

  • संतोष कहार (रायसेन)
  • अजब सिंह कहार (रायसेन)
  • विजय कहार (नर्मदापुरम्)
  • विवेक वंशकार (करेली, नरसिंहपुर)

पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीन और साथियों के नाम बताए

  • राजा खान (नरसिंहपुर)
  • विजय कहार (रायसेन),रवि पटेल (नरसिंहपुर)

इनकी निशानदेही पर नरसिंहपुर सहित अन्य जिलों से चोरी की गई कुल 47 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

गिरोह के शातिर तरीके

गिरोह बेहद चालाकी से वारदात को अंजाम देता था। ये आरोपी सार्वजनिक स्थानों, शराब दुकानों और शादी समारोह स्थलों को टारगेट करते थे। जहां लोग अपनी मोटरसाइकिल बिना लॉक किए खड़ी कर देते थे, वहीं से आरोपी बाइक उड़ा लेते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए ये बाइकें दूर-दराज जिलों में अपने साथियों को सौंप देते थे।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस सफलता के पीछे थाना प्रभारी सांईखेड़ा उनि प्रकाश पाठक और उनकी टीम का शानदार समन्वय रहा। टीम में स.उ.नि. सतीश सिंह राजपूत, स.उ.नि. दशरथ सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक गजराज सिंह ठाकुर, आरक्षक भास्कर पटेल, दिनेश पटेल, सुदीप बागरी, आदर्श पाठक, हिमांशु सिंह, दीपक ठाकुर, भगवान सिंह, उमेश वर्मा, शिवकुमार, हेमंत मेहरा, महिला आरक्षक नीशू रघुवंशी और कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही।

स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्यवाही को सराहते हुए कहा कि इस तरह की मुस्तैदी से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और कानून व्यवस्था मजबूत बनेगी।

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह ऑपरेशन अपराधियों के लिए साफ संदेश है-

अपराध करोगे, तो जेल जाना तय 

Tags:    

Similar News