MP Weather Update: 10 अक्टूबर तक विदा होगा मानसून, अगले 3 दिन तक बूंदाबांदी के आसार, जानें अपने जिले के मौसम का हाल
प्रदेश के बाकी जिलों से 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई होने की संभावना है। हालांकि विदाई से पहले कई जगह बूंदाबांदी और हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अब मानसून विदाई की तैयारी में है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 12 जिलों से मानसून पूरी तरह लौट चुका है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। वहीं, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून का असर खत्म हो चुका है।
अभी प्रदेश के बाकी जिलों से 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई होने की संभावना है। हालांकि विदाई से पहले कई जगह बूंदाबांदी और हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि यदि कोई सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता है तो कुछ जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है।
शनिवार को भोपाल समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई। इंदौर, बैतूल, दतिया, खजुराहो, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, देवास और आगर-मालवा में हल्की बरसात हुई। रविवार को भी कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी है।
इस बार सबसे ज्यादा बारिश गुना जिले में हुई है, जहां 65.6 इंच पानी गिरा। वहीं, मंडला और रायसेन में 62 इंच से ज्यादा, जबकि श्योपुर और अशोकनगर में 56 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई, दूसरी ओर, सबसे कम बारिश वाले जिलों में शाजापुर (28.9 इंच), खरगोन (29.6 इंच), खंडवा (32 इंच), बड़वानी (33.5 इंच) और धार (33.6 इंच) शामिल हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) एक्टिव है, जिसकी वजह से हल्की बारिश का दौर बना हुआ है।
गौरतलब है कि इस साल मानसून ने 16 जून को मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी। आमतौर पर 6 अक्टूबर तक प्रदेश से मानसून विदा हो जाता है, लेकिन इस बार नया सिस्टम बनने के कारण विदाई की तारीख बढ़ सकती है।