MP Weather Update 3 August 2025: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में झमाझम के आसार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के 9 जिलों में 3 और 4 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अब तक सामान्य से 50% अधिक बारिश हो चुकी है।

Updated On 2025-08-03 12:29:00 IST

MP Weather Alert, 4 September

MP Weather Update 3 August 2025: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम गया है। फिलहाल, राज्य में कोई तेज बारिश का सिस्टम नहीं है, इसलिए पिछले 4 दिनों में कुछ ही जिलों में हल्की बारिश हुई है। हालांकि, रविवार, 3 अगस्त को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों तक मौसम का यही मिजाज़ जारी रहने की संभावना है।

रविवार को इन जिलों में भारी बारिश के आसार

रविवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञानियों का क्या कहना है?

वरिष्ठ मौसम विज्ञानियों ने बताया कि वर्तमान में राज्य के उत्तरी भाग में एक चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका स्थित है, जो मौसम को प्रभावित कर रही है। इस प्रणाली के कारण, उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी वर्षा हो सकती है।

इससे पहले, टीकमगढ़, गुना, नर्मदापुरम, नौगांव (छतरपुर), रीवा, सागर, सतना, सीधी और उमरिया जैसे जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। टीकमगढ़ में आधा इंच से ज़्यादा बारिश हुई।

50% अधिक बारिश दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक औसतन 28 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि इस समय तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 17.6 इंच होता है। यानी राज्य में अब तक 10.5 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। टीकमगढ़ और निवाड़ी में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जबकि इंदौर और उज्जैन संभाग में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई है। भोपाल और जबलपुर भी अपने औसत से पीछे हैं।

इन जिलों के लिए Yellow Alert जारी

राजगढ़, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, मुरैना और श्योपुर में भी सामान्य से 50% ज्यादा बारिश हो चुकी है। 4 अगस्त को इन्हीं जिलों के लिए फिर से Yellow Alert जारी किया गया है। वहीं 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

मानसून की शुरुआत 16 जून को हुई थी और तब से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 28 इंच औसत वर्षा हो चुकी है, जबकि पूरे सीजन की औसत बारिश 37 इंच मानी जाती है। आने वाले दिनों में यदि यह सिस्टम सक्रिय रहा, तो कई जिलों में और भी अधिक वर्षा होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News