MP Weather Update: एमपी में अगले 48 घंटे इन 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
MP monsoon update
मध्यप्रदेश से अब आधिकारिक रूप से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी कई इलाकों में बारिश का दौर पूरी तरह थमा नहीं है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश में बारिश नहीं हुई, हालांकि 15 और 16 अक्टूबर को दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
रात में बढ़ी ठंडक, तापमान में गिरावट
हवा का रुख बदलने से अब प्रदेश में ठंडक महसूस होने लगी है। उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
भोपाल और इंदौर में रात का तापमान 15 से 17 डिग्री तक पहुंच गया है। इंदौर में 15.5°C, भोपाल में 15.8°C, उज्जैन में 18.5°C, ग्वालियर में 18.9°C और जबलपुर में 21°C रिकॉर्ड किया गया। राजगढ़ में प्रदेश का सबसे कम तापमान 14.4°C रहा, जबकि नरसिंहगढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 32.5°C दर्ज किया गया।
दिन में धूप, रात में सर्दी की शुरुआत
पचमढ़ी में दिन का तापमान सिर्फ 25.6°C तक गिर गया है, वहीं खजुराहो, नर्मदापुरम, गुना और बड़वानी जैसे इलाकों में 32–34°C के आसपास गर्माहट बनी रही।
मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली तक रात का तापमान और गिरेगा, जिससे सर्दी की हल्की शुरुआत हो जाएगी।
इन जिलों में होगी बारिश
15 अक्टूबर: खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और पांढुर्णा में हल्की बारिश की संभावना।
16 अक्टूबर: अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडौरी जिलों में बारिश के आसार।
बाकी जिलों में तेज धूप और शुष्क मौसम रहेगा।
इस साल का मानसून तीन चरणों में हुआ विदा
इस साल मानसून की शुरुआत 16 जून को हुई थी और यह कुल 3 महीने 28 दिन तक सक्रिय रहा। पहले चरण में 12 जिलों से विदाई हुई, दूसरे चरण में 35 जिलों से, और अंत में 14 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून पूरी तरह चला गया। अब प्रदेश में ठंडक का मौसम दस्तक दे चुका है ऐसे में लोग सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस करने लगे हैं।