MP News Live Today: मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें- एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की सोमवार (16 जून) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, ट्रांसफर, अपराध, मौसम, और अन्य खबरों पर नजर।
मध्य प्रदेश की सोमवार (16 जून) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज।
MP News Live Today : मध्य प्रदेश में सोमवार (16 जून) को कहा क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 16 June 2025 ताज़ा अपडेट्स
उज्जैन में महिला ने कैमरे के सामने निगला जहर, मौत
उज्जैन में एक हिला ने सोमवार को कैमरे के सामने जहर निगलकर जान दे दी। पति, सास और ननद पर प्रताड़ित करने आ आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट भी लिखा है। कहा, वे मुझे मारने की धमकी देते हैं। न पैसे देते हैं और न ही घर का खर्चा उठाते हैं। मैं कुछ बोलती हूं तो मारपीट करते हैं। पिछले तीन दिन से पति घर नहीं आए। मैं अगर कुछ कहती हूं तो वो घर छोड़नी की धमकी देते हैं। पिछले चार साल से मैं यह सब कुछ सह रही हूं, लेकिन अब नहीं सहा जाता। इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार, सतीश जाट, भावना जाट, पूजा जाट और हेमलता जाट हैं। इन्हें सजा मिलनी चाहिए।
पचमढ़ी: नर्मदापुरम ASP और SI कमल किशोर पर एक्शन
नर्मदापुरम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा और सागर के उप निरीक्षक कमल किशोर मौर्य को पचमढ़ी में आयोजित भाजपा सांसद विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में अनुशासनहीनता भारी पड़ गई। गृह विभाग ने दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईजी कार्यालय अटैच किया है।
रायसेन: तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव
रायसेन जिले के बरेली में सोमवार को 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। सीएम ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम से अवगत कराया। कहा, हमारी सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए।
लाड़ली बहनों के बैंक खाते में आएगी 25वीं किस्त
मध्य प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों के लिए आज अच्छा दिन है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के बरगी में आयोजित कार्यक्रम से लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी करेंगे। सीएम इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गैस रीफिलिंग योजना और संबल योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में भी योजनाओं की राशि ट्रांसफर करेंगे।
भोपाल में गिफ्ट सिटी की तर्ज पर बनेगी मॉडल सिटी
भोपाल को दिल्ली की एयरो सिटी, मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और गांधीनगर की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने का रोडमैप तैयार किया गया है। यह प्रोजेक्ट न केवल बिजनेस और कमर्शियल हब होगा, बल्कि इसमें आवासीय सुविधा और आधुनिक टाउनशिप के सभी तत्व शामिल होंगे।
MP में आज से खुले स्कूल, 8वीं तक के बच्चों को राहत
मध्य प्रदेश में 45 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार, 16 जून से स्कूल फिर खुल गए। सरकारी स्कूल निर्धारित समय पर खुलेंगे, लेकिन प्राइवेट स्कूल आज से संचालित हो रहे हैं। हालांकि, भीषण गर्मी के चलते कुछ स्कूलों ने 23 जून से बच्चों को बुलाया है। कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तिथि 23 जून तक बढ़ा दी गई है। जबकि, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं तय कार्यक्रम अनुसार चलेंगी।
पचमढ़ी: बीजेपी सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण में शामिल होंगे राजनाथ
मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में आयोजित बीजेपी सांसद-विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का आज अंतिम दिन है। सोमवार को इस प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। पचमढ़ी के होटल ग्लेन व्यू में 14 जून से यह वर्ग चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका उद्घाटन किया था।
उज्जैन: भाजपा सांसद रवि किशन ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन सोमवार को उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजा की। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहीं। कहा, मैं प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार, पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार का आभारी हूं कि उन्होंने इतना भव्य महाकाल कॉरिडोर बनाया। श्रद्धालुओं के लिए अच्छी सुविधाएं अब उपलब्ध हैं।