उज्जैन में महिला ने कैमरे के सामने निगला जहर,... ... मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें- एक क्लिक में पढ़ें
उज्जैन में महिला ने कैमरे के सामने निगला जहर, मौत
उज्जैन में एक हिला ने सोमवार को कैमरे के सामने जहर निगलकर जान दे दी। पति, सास और ननद पर प्रताड़ित करने आ आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट भी लिखा है। कहा, वे मुझे मारने की धमकी देते हैं। न पैसे देते हैं और न ही घर का खर्चा उठाते हैं। मैं कुछ बोलती हूं तो मारपीट करते हैं। पिछले तीन दिन से पति घर नहीं आए। मैं अगर कुछ कहती हूं तो वो घर छोड़नी की धमकी देते हैं। पिछले चार साल से मैं यह सब कुछ सह रही हूं, लेकिन अब नहीं सहा जाता। इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार, सतीश जाट, भावना जाट, पूजा जाट और हेमलता जाट हैं। इन्हें सजा मिलनी चाहिए।
Update: 2025-06-16 10:53 GMT