'हमारे पास फालतू टाइम है क्या?': कार्यक्रम में लेट पहुंचे भाजपा सांसद VD Sharma, छात्रा का फूटा गुस्सा, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के छतरपुर में 'संसद खेल महोत्सव' के दौरान सांसद VD शर्मा को एक छात्रा ने देरी से आने पर डांट दिया। छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखें पूरा मामला।

Updated On 2025-12-11 13:11:00 IST

BJP MP VD Sharma Viral Video

VD Sharma Viral Video: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा को एक छात्रा द्वारा फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो गुरुवार को सामने आया और नेटिजन्स इसे दिलचस्प बताते हुए जमकर शेयर कर रहे हैं।

'संसद खेल महोत्सव' में पहुंचे थे सांसद

जानकारी के अनुसार, VD शर्मा छतरपुर के चंदला इलाके में आयोजित ‘संसद खेल महोत्सव’ में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम शुरू हो चुका था और दर्शक व छात्र लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे। जब सांसद पहुंचे, तभी एक छात्रा ने अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर कर दी।

छात्रा ने कहा- 'नमस्ते तो ठीक है, लेकिन इतना इंतजार क्यों?'

वायरल वीडियो में छात्रा को कहते सुना जा सकता है- ''नमस्ते तो ठीक है, इतनी देर से इंतज़ार कर रहे हैं… हमारे पास फालतू टाइम है क्या?''

छात्रा की इस बेबाक टिप्पणी पर वहां मौजूद लोग चौंक गए। वहीं, सांसद VD शर्मा ने शांत रहकर उसकी बात सुनी और उसे गले लगाकर माफी मांगने की कोशिश की। उन्होंने अन्य छात्राओं से भी हाथ मिलाकर माहौल को हल्का किया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भाजपा सांसद और छात्रा के बीच हुई इस बीतचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल है। लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने छात्रा की तारीफ करते हुए लिखा- ''Gen Z कुछ नहीं बर्दाश्त करती, चाहे नेता हो या अभिनेता।''

वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने छात्रा के व्यवहार को गलत बताया। एक यूजर ने लिखा- ''जो भी हो, सम्मान पहले… बड़ों से ऐसे बात नहीं करनी चाहिए।''

Tags:    

Similar News