MP Weather Update: मानसून की विदाई में बिगड़ा मौसम का मिज़ाज, MP में 4 दिन झमाझम बरसात

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून विदाई के मूड में है, लेकिन जाते-जाते भी जमकर बरसने की तैयारी कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2025-10-02 08:28:00 IST

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून विदाई के मूड में है, लेकिन जाते-जाते भी जमकर बरसने की तैयारी कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर 3 और 4 अक्टूबर को इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं दशहरे के दिन यानी गुरुवार को भी कई जगहों पर पानी गिरने की संभावना है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है और साथ ही एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। 3 और 4 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर होगा, जिसकी वजह से बारिश का दौर जारी रहेगा।

प्रदेश के 12 जिलों से मानसून पहले ही विदा हो चुका है, जिनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो जाएगा।

इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश गुना जिले में हुई, जहां 65.6 इंच पानी गिरा। मंडला और रायसेन भी 62 इंच से ज्यादा बारिश के साथ टॉप पर रहे। वहीं सबसे कम बारिश शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार जिले में दर्ज की गई।

इंदौर संभाग की तस्वीर भी आखिरकार सितंबर की बारिश से सुधर गई। शुरुआत में सबसे कम बारिश वाला जिला रहने के बाद इंदौर ने अब सामान्य बारिश का कोटा पूरा कर लिया है। हालांकि उज्जैन और शाजापुर अब भी सबसे कम बारिश वाले जिलों में शामिल हैं।

Tags:    

Similar News