MP News 31 July 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की गुरुवार (31 जुलाई) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।
MP News 31 July 2025
MP News Live Today 31 July 2025: मध्य प्रदेश में गुरुवार (31 जुलाई) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 31 July 2025 ताज़ा अपडेट्स
कल पीएम किसानों के खातें में डालेंगे किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त
भोपाल। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की बीसवीं किश्त जारी करेंगे। जिसके तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने बताया कि इस दिवस को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कृषि विज्ञान केन्द्र, मंडी, एफपीओ, पीएसीएस पर पीएम किसान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा।
दर्जन भर आईएफएस हुए इधर से उधर
भोपाल। राज्य सरकार ने दर्जन भर आईएफएस अफसरों को इधर से उधर किया है। जारी सूची के मुताबिक अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक जनसंपर्क नई दिल्ली बिंदु शर्मा को अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वित्त एवं बजट शाखा में पदस्थ किया गया है। इसी क्रम में अंजना सुचिता तिर्की क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व से वन संरक्षक कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख भोपाल, वरूण यादव डीएफओ पश्चिम बैतूल से डीएफओ दक्षिण सागर, अमित वसंत निकम डीएफओ छिदवाड़ा से डीएफओ अलीराजपुर, लक्ष्मीकांत वासनिक डीएफओ छिदवाड़ा से डीएफओ पश्चिम बैतूल, अशोक कुमार सोलंकी डीएफओ धार से उप वन संरक्षक राज्य लघु वनोपज संघ, विजय नंथम टीआर डीएफओ दक्षिण बैतूल से डीएफओ धार सामान्य वन मंडल, अनुराग तिवारी डीएफओ बड़वाह से डीएफओ उज्जैन, सचिन एच नडगडी डीएफओ बैतूल उत्पादन से डीएफओ पाण्डुर्णा, भारती ठाकरे उप वन संरक्षक राज्य वन विकास निगम से डीएफओ डिंडोरी उत्पादन, हरिओम डीएफओ डिंडोरी उत्पादन उप संचालक माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी, रितेश सिरोठिया उप वन संरक्षक प्रभारी टाइगर स्ट्राइक फोर्स से उप वन संरक्षण वन्यप्राणी पश्चिम इंदौर किया गया है।
भोपाल: एमडी ड्रग्स केस में फर्जी मुकदमे दर्ज कराने वाले गिरोह का खुलासा
भोपाल में एमडी ड्रग्स मामले से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चार युवतियों का एक गिरोह अलग-अलग थानों में झूठे मुकदमे दर्ज कराने के लिए सक्रिय था। ये युवतियां खासतौर पर "मछली परिवार" के खिलाफ शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों को निशाना बनाती थीं और फिर उल्टा उनके खिलाफ छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों में मुकदमे दर्ज करवा देती थीं।
भोपाल: सफाईकर्मियों ने लौटाए लाखों के चांदी के बर्तन, पेश की ईमानदारी की मिसाल
भोपाल के कस्तूरबा नगर वार्ड 58 में सफाईकर्मियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। यहां कचरे में गलती से फेंके गए चांदी के कप, ग्लास और कटोरी जैसे बर्तन मिलने पर सफाईकर्मियों ने उन्हें उनके असली मालिक को लौटा दिया। इन चांदी के बर्तनों की कीमत लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम कमिश्नर ने संबंधित सफाईकर्मियों से मुलाकात की और उनकी ईमानदारी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। स्थानीय लोगों ने भी सफाईकर्मियों की ईमानदारी और निष्ठा की खुलकर प्रशंसा की।
ह्यूनडई के मालिक को कुर्की वारंट जारी
भोपाल के Hyundai car dealer Surjeet Hyundai Bhopal के मालिक रमेश नेनवानी मुश्किल में आ गए हैं। एक विवाद में उनके खिलाफ इंदौर जिला कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किया है। मामला संपत्ति किराए पर लेने और एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी खाली नहीं करने का है।
भोपाल में कॉलेज संचालक के घर पर चला बुलडोजर
भोपाल के कोलार इलाके में स्थित ग्राम बंजारी में एक्स्टॉल कॉलेज के संचालक ज्ञानेंद्र भटनागर के एक पर घर नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चला दिया। गेट बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ दिया गया। ज्ञानेंद्र ने इस पूरी कार्रवाई को अवैधानिक और गुंडों के इशारे पर कब्जे की मंशा से किया जाने वाला बताया है।
भोपाल-इंदौर में कल से बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
भोपाल और इंदौर में कल (1 अगस्त) से बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सीएनजी पंप पर भी गैस नहीं भरी जाएगी। बुधवार को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
सीएम मोहन जाएंगे दिल्ली
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। सीएम मोहन बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में सहभागिता करेंगे। मध्यप्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल मानचित्र पर स्थापित करने दिल्ली में 31 जुलाई को समिट होगी। समिट टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों का एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय वैश्विक आयोजन है। कार्यक्रम में वैश्विक उद्योग जगत के निवेशक सहभागिता करेंगे। वैश्विक टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रमुखों के साथ राउंड टेबल चर्चा होगी।
MP विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। कांग्रेस प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल करेगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है। इस पर प्रश्नोत्तर काल के बाद चर्चा होगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।