MP News 23 July 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की बुधवार (23 जुलाई) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।
MP News 23 July 2025
MP News Live Today 23 July 2025: मध्य प्रदेश में बुधवार (23 जुलाई) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 23 July 2025 ताज़ा अपडेट्स
पन्ना में मजदूर दंपती को एक साथ मिले 8 हीरे
छतरपुर जिले के कटिया गांव के मजदूर दंपती वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद एक साथ आठ हीरे मिले। इन हीरों की अनुमानित कीमत 10-12 लाख से अधिक बताई जा रही है। कटिया निवासी हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी ने बताया कि पिछले पांच साल से पन्ना की हीरा खदान में मजदूरी कर रहे थे। हाथों में छाले पड़ गए, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी।
सागर: जेडी सहकारिता 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
सागर में EOW की टीम ने सहकारिता विभाग संयुक्त संचालक शिवेंद्र देव पांडेय को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। शिवेंद्र अपने दफ्तर में रिश्वत ले रहे थे। छतरपुर निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि सेल्समैन पद की अनुशंसा करने के एवज में उन्होंने यह राशि मांगी थी।
भोपाल में महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
टीटी नगर इलाके में रहने वाली महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार दोपहर पीएम के बाद बॉडी परिजनों के हवाले कर दी गई है।
जबलपुर: डिप्टी कमिश्नर के घर मिली बाघ की खाल
जबलपुर: आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ जांच कर रही EOW की टीम को उनके आधारताल स्थित बंगले से बाघ की खाल मिली है। 30 साल पुरानी इस खाल को बैठने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। वन विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज कर खाल जब्त कर ली है। मंगलवार को EOW ने उनके यहां से 5 करोड़ 89 लाख 95 हजार 624 रुपए की अनुपातहीन संपत्ति बरामद की है।
मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग तेज हो गई है। कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए याचिका दाखिल की है। बताया कि मंत्री शाह का आचरण उनके द्वारा ली गई शपथ का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता ने क्वो-वारंटो रिट जारी करने और मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की है।
टीकमगढ़ में खनिज माफिया ने वन अमले को पीटा
टीकमगढ़ के मधुवन वन क्षेत्र में बुधवार दोपहर 12 बजे अवैध रेत खनन रोकने पहुंचे वन कर्मचारियों पर खनिज माफिया ने हमला कर दिया। मंगलवार रात उन्होंने बड़माडई बीट स्थित वन भूमि से रेत निकासी कर रहे थे, लेकिन ट्रैक्टर मिट्टी में फंस गया। जिसे वहीं छोड़कर भाग गए। बुधवार सुबह वन अमले ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से ट्रैक्टर निकालकर जब्त कर लिया।
भोपाल के कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 25 से अधिक क्षेत्रों में आज बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक: आनंदम, कल्याणी कुंज, पूर्वांचल फेस-2, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैंपस और इनके आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा, इतवारा रोड और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैयानगर, अमरावत और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
CM मोहन यादव क्या करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को विकसित मध्यप्रदेश @2047 अंतर्गत कार्यशाला में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आजाद स्मरण अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती पर केन्द्रित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 12.30 बजे निवास पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पर समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं शाम 4 बजे नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के शुभारंभ अवसर थीम पर सृजित -पोस्टर का विमोचन करेंगे।
उज्जैन में आज कांग्रेस का प्रदर्शन
श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में इंदौर-3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और उसके बेटे रुद्राक्ष के जबरन गर्भगृह में घुसने का मामला गरमा गया है। कांग्रेस बुधवार सुबह 11 बजे महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।
एमपी का मौसम
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, टीकमगढ़ समेत 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर चला। मौसम विभाग ने बुधवार को जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।