MP News 22 July 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की मंगलवार (22 जुलाई) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।
MP News Live Today 22 July 2025
MP News Live Today 22 July 2025: मध्य प्रदेश में मंगलवार (22 जुलाई) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 22 July 2025 ताज़ा अपडेट्स
सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा – 'तन्वी द ग्रेट' एमपी में टैक्स फ्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म समाज को प्रेरणा देने वाली है और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से टैक्स फ्री किया गया है।
फिल्म एक ऑटिस्टिक बच्ची की संघर्षभरी जिंदगी पर आधारित है, जो आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संदेश देती है। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद रहे और मुख्यमंत्री ने उन्हें और पूरी टीम को इस प्रेरणादायक फिल्म के लिए बधाई दी।
भोपाल में क्राइम ब्रांच ने फिल्मी अंदाज में ड्रग्स तस्कर यासीन उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया। यासीन के पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक पिस्टल बरामद हुई। उसकी व्हाइट स्कॉर्पियो पर विधानसभा का पास लगा था। देर रात शाही दरबार के पास हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस और यासीन के बीच झड़प भी हुई। जांच में खुलासा हुआ कि क्लब 90 में ड्रग्स का अवैध कारोबार चल रहा था, जहां लव जिहाद के आरोपी छात्राओं को लाते थे। पुलिस को ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क का शक है और चार मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को होगी। मीटिंग मंत्रालय में सुबह 11 बजे से होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी। विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। गांधी सागर बांध से जुड़े पावर जेनरेशन प्लांट के अपडेशन से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। फायर सेफ्टी बिल को कैबिनेट मंजूर कर सकता है।
CM मोहन आज कब, क्या करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को सुबह 10:15 पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर पहुंचेंगे। जहां वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 कैबिनेट के बैठक में शामिल होने मंत्रालय पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे खाद वितरण और अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 6 ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म का प्रीमियर शो देखने डीबी मॉल जाएंगे।
कांग्रेस विधायकों के ट्रेनिंग कैम्प का दूसरा दिन
धार के मांडू में कांग्रेस विधायकों के ट्रेनिंग कैम्प का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज विधायक ओपन स्टेज पर अपनी बात रख सकेंगे। खामियों, समस्याओं पर खुली चर्चा होगी। कांग्रेस सोशल मीडिया और डिजिटली अपने आप को बेहतर प्रस्तुत करने की रणनीति बनाएगी। पार्टी का इतिहास और सिद्धांत पर सेशन होगा। नव संकल्प शिविर में सुप्रिया श्रीनेत, अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे।
MP की पहली तेजस इंदौर-मुंबई के बीच 23 से चलेगी
मध्यप्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट ट्रेन 23 जुलाई को मुंबई से शुरू होगी। जबकि इंदौर से 24 जुलाई को रवाना होगी। ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी। आईआरसीटीसी ने 21 जुलाई से बुकिंग शुरू कर दी है। किराया तीन कैटेगरी में है। पहली कैटेगरी एसी 3 टीयर है। जिसका किराया 1 हजार 805 रुपए है। दूसरी कैटेगरी एसी टू टीयर का किराया 2 हजार 430 रुपए है। तीसरी कैटेगरी एसी फर्स्ट क्लास है। जिसका किराया 3 हजार 800 रुपए है।
एमपी में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।