MP की पहली तेजस इंदौर-मुंबई के बीच 23 से... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP की पहली तेजस इंदौर-मुंबई के बीच 23 से चलेगी
मध्यप्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट ट्रेन 23 जुलाई को मुंबई से शुरू होगी। जबकि इंदौर से 24 जुलाई को रवाना होगी। ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी। आईआरसीटीसी ने 21 जुलाई से बुकिंग शुरू कर दी है। किराया तीन कैटेगरी में है। पहली कैटेगरी एसी 3 टीयर है। जिसका किराया 1 हजार 805 रुपए है। दूसरी कैटेगरी एसी टू टीयर का किराया 2 हजार 430 रुपए है। तीसरी कैटेगरी एसी फर्स्ट क्लास है। जिसका किराया 3 हजार 800 रुपए है।
Update: 2025-07-22 03:29 GMT