MP News Live Today 11 August 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की सोमवार (11 अगस्त) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।
मध्य प्रदेश की शनिवार (30 अगस्त) की बड़ी खबरें।
MP News Live Today 11 August 2025: मध्य प्रदेश में सोमवार (11 अगस्त) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 11 August 2025 ताज़ा अपडेट्स
अनूपपुर (मध्य प्रदेश): (11 अगस्त) मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सोमवार सुबह एक जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में पाँच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद, जीप चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद चार पहिया वाहन पलट गया।
भोपाल में होटल, रेस्टोरेंट और खानपान दुकानों के खाद्य लाइसेंस पर QR कोड अनिवार्य। स्कैन कर ग्राहक लाइसेंस विवरण देख सकेंगे और स्वच्छता-गुणवत्ता की शिकायत 'फूड सेफ्टी कनेक्ट' ऐप से दर्ज कर सकेंगे। बिना लाइसेंस संचालन पर 6 महीने जेल, 5 लाख जुर्माना।
मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आज देशभर के 30 लाख किसानों को 3,200 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि डिजिटल रूप से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। मध्य प्रदेश के किसानों को 1,156 करोड़ और छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपये मिलेंगे।
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम और ट्रफ-साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश में 13-14 अगस्त से तेज बारिश की संभावना। सागर, दमोह, शिवनी, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और बालाघाट में येलो अलर्ट। अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना
सुबह 11:00 बजे: रविंद्र भवन, भोपाल में कार्यशाला में शामिल।
दोपहर 1:00 बजे: कोर्टयार्ड मैरियट होटल, भोपाल में IBC 24 के स्वर्णशरदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम में भागीदारी।
दोपहर 1:35 बजे: मंत्रालय, भोपाल आगमन।
दोपहर 3:00 बजे: ग्वालियर एयरपोर्ट आगमन, तिरंगा यात्रा में शामिल।
दोपहर 3:45 बजे: कृषि विद्यालय, ग्वालियर में हीरक जयंती समारोह में भागीदारी।
शाम 6:30 बजे: ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रम।
शाम 7:45 बजे: ग्वालियर से भोपाल आगमन।
मध्य प्रदेश में स्वच्छता, शुचिता और मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स (स्वदेशी वस्तुएं) अपनाने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, आजादी सिर्फ़ एक अधिकार मात्र नहीं, बल्कि यह हमें देश के विकास में हर संभव योगदान देने का कर्तव्यबोध भी कराती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा के संदर्भ में जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परामर्श लेकर जिले के प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक मंडलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, पेंशनर्स, सेवानिवृत्त सैनिकों और समाजसेवियों को भी आवश्यक रूप से जोड़ा जाए।
मध्यप्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्यात में अपनी रेंकिंग में सुधार करते हुए अब तक का सबसे ज्यादा 66,218 करोड रुपए का निर्यात किया है। निर्यात में 6% की बढ़ोतरी हुई है जो फार्मास्यूटिकल, इंजीनियरिंग गुड्स और सोया उत्पादों में निर्यात बढ़ने के फलस्वरूप हुई है। फेडेरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मर्केंडाइज एक्सपोर्ट में 66,218 करोड रुपए का योगदान है जबकि स्पेशल इकोनामिक जोन में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने राज्य के एक्सपोर्ट पोर्टफोलियो में 4038 करोड रुपए का योगदान दिया है। इन क्षेत्रों में आर्थिक विकास बढ़ने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर निर्यात में मध्यप्रदेश की रैंकिंग 15 से 11 हो गई है।
भोपाल । प्रधान महालेखाकार द्वितिय द्वारा भोपाल में सामान्य भविष्य निधि के गुमशुदा कटौत्रों से संबंधित समस्याओं के निराकरण और कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भोपाल के तीन प्रमुख कोषालयों- जिला कोषालय, विंध्याचल कोषालय एवं वल्लभ भवन कोषालय में 7 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक विशेष शिविर (कैंप) आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर विंध्याचल भवन तृतीय तल यूनएडीपी हॉल में निर्धारित किया गया है।