Aaj ka mausam: भारी बारिश से भोपाल सहित 4 जिलों के स्कूल बंद; आज 15+ शहरों में अलर्ट

Aaj ka mausam: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 30 जुलाई) को कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने राजगढ़, आगर-मालवा नीमच, मंदसौर सहित 15+ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

By :  Desk
Updated On 2025-07-31 10:55:00 IST

Madhya Pradesh Today Weather Update 

Aaj ka mausam: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 30 जुलाई) को कैसा रहेगा। सूबे में भारी बारिश का दौर जारी है। अशोकनगर, श्योपुर, विदिशा समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बरसात के कारण रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर में स्कूलों की छुट्‌टी है। मौसम विभाग ने राजगढ़, आगर-मालवा नीमच, मंदसौर सहित 15+ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार (30 जुलाई) को राजगढ़, आगर-मालवा नीमच, मंदसौर, श्योपुर और गुना में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, बालाघाट, विदिशा, मंडला, डिंडौरी, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी और अशोकनगर में भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।

MP में अब तक 26.2 इंच बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश के बीचोंबीच में लो प्रेशर एरिया और दो ट्रफ की एक्टिविटी है। इसलिए भारी बारिश का दौर चल रहा है। अभी दो दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। एमपी में 16 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। तब से अब तक 26.2 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 16.9 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 9.3 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। 

रायसेन और भोपाल में जमकर हुई बारिश 
रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर, पचमढ़ी सहित कई जिलों में मंगलवार को खूब पानी गिरा। रायसेन में 9 घंटे में ही 4.5 इंच बारिश हुई। भोपाल में 1.9 इंच पानी गिरा। गुना में कलोरा बांध की वेस्ट बीयर टूट गई थी। पूरा बांध टूटने की आशंका है। प्रशासन ने NDRF और सेना को बुला लिया है। विदिशा में बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इटारसी में तवा डैम के 9 गेट 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। 

Tags:    

Similar News