MP Weather: रायसेन, जबलपुर, बैतूल सहित 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP Weather: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 24 जुलाई) कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को रायसेन, जबलपुर, बैतूल सहित 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Weather Update in India
MP Weather: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 24 जुलाई) कैसा रहेगा। सूबे में झमाझम बारिश हो रही है। 54 दिन में 537 मिमी पानी बरस चुका है। यह सामान्य वर्षा 359 मिमी से 59 फीसदी ज्यादा है। निवाड़ी, श्योपुर, छतरपुर सहित 10 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को रायसेन, जबलपुर, बैतूल सहित 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिन मौसम ऐसा ही रहेगा।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार (24 जुलाई) को रायसेन, जबलपुर, बैतूल, छतरपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, सागर, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर सहित बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है।
अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इसलिए बारिश हो रही है। अगले चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को भी 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में गिरा पानी
रायसेन, उज्जैन, डिंडौरी , नर्मदापुरम, सिवनी मालवा सहित कई जिलों में बुधवार को अच्छी बारिश हुई। उज्जैन में तेज पानी गिर। भोपाल में बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। इटारसी में बाजार और सरकारी रेस्ट हाउस में पानी भर गया। जमानी गांव का बिजली सब स्टेशन डूब गया। सिवनी मालवा तहसील के ग्रामीण इलाकों में खेत और रास्ते डूबे रहे। छिंदवाड़ा में 9 घंटे में 2.1 इंच पानी गिर गया। गुना में 1.8 इंच, नर्मदापुरम-ग्वालियर में 1.5 इंच, शाजापुर में 1.2 इंच और शिवपुरी में पौन इंच बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल पहुंचा। फिर कर्नाटक में दस्तक दी। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए 16 जून को मानसून एमपी आया। 20 जून तक मानसून ने सभी जिलों को करव कर लिया। तब से सूबे में झमाझम बारिश हो रही है। अब तक 537 मिमी पानी बरस चुका है। यह सामान्य वर्षा 359 मिमी से 49 फीसदी ज्यादा है। निवाड़ी में सबसे ज्यादा 225 फीसदी पानी बरसा। छतरपुर में 177, मंडला 102, टीकमगढ़ 165, अशोकनगर 116, ग्वालियर 142, मुरैना 131, श्योपुर 191 और शिवपुरी में 141 फीसदी ज्यादा बारिश हुई।