MPL 2025: ग्वालियर में 12 जून से होगी मध्य प्रदेश लीग की शुरुआत, महिलाओं के पहले सीजन का भी होगा आगाज़
पुरुष टीमों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इस बार बुंदेलखंड बुल्स और चंबल घड़ियाल दो नई टीमें शामिल की गई हैं। महिला क्रिकेट लीग की पहली बार शुरुआत हो रही है, जिसमें कुल 3 टीमें खेलेंगी।
MPL 2025: मध्य प्रदेश लीग (MPL) 2025 का दूसरा सीजन इस बार और भी ज़्यादा खास होने वाला है। टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगी। बता दें, पहले यह लीग इंदौर में आयोजित होने वाली थी, लेकिन मानसून की आशंका को देखते हुए आयोजन स्थल बदला गया है। ग्वालियर को लगातार दूसरी बार मेज़बानी मिलने पर क्रिकेटर्स उत्साहित हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी शहर क्रिकेट का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।
क्या है खास MPL 2025 में?
पुरुष टीमों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इस बार बुंदेलखंड बुल्स और चंबल घड़ियाल दो नई टीमें शामिल की गई हैं। महिला क्रिकेट लीग की पहली बार शुरुआत हो रही है, जिसमें कुल 3 टीमें खेलेंगी। टूर्नामेंट की जर्सी का अनावरण 27 मई को ग्वालियर में होगा।
पुरुषों की टीमें (MPL 2025)
- ग्वालियर चीता
- भोपाल लेपर्ड्स
- जबलपुर रॉयल लायंस
- रीवा जगुआर
- इंदौर पिंक पैंथर्स
- चंबल घड़ियाल (नई)
- बुंदेलखंड बुल्स (नई)
महिलाओं की टीमें (पहली बार)
- चंबल घड़ियाल
- भोपाल वॉल्व्स
- बुंदेलखंड बुल्स
आयोजकों की प्रतिक्रिया
एमपीएल अध्यक्ष महानारायणमण सिंधिया ने कहा, ग्वालियर सिर्फ एक मैदान नहीं, बल्कि हमारे खिलाड़ियों के जुनून की ज़मीन है। इस बार महिला लीग और नई टीमों के साथ यह सीजन और भी खास होगा।
सीईओ रवि पाटनकर ने बताया, “तारीख और स्थान की पुष्टि के बाद हम पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को एक बेहतरीन अनुभव मिल सके।”