मौसम: MP में चार दिन होगी घनघोर बारिश; आज कहां बरसेगा पानी? देखिए Weather Report

Weather Report: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन झमाझम पानी बरसेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार (25 जुलाई) को सतना, रायसेन, रीवा, जबलपुर सहित 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2025-07-27 10:56:00 IST

25th July Weather

Weather Report: मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले 4 दिन झमाझम पानी बरसेगा। शुक्रवार (25 जुलाई) को सुबह भोपाल और ग्वालियर में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सतना, रायसेन, रीवा, जबलपुर सहित 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 जून से अब तक एमपी में 554 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश 370.9 मिमी से 49 फीसदी ज्यादा है। 10 जिलों में 100 फीसदी तक ज्यादा पानी गिर चुका है। 

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को सतना, रायसेन, रीवा, जबलपुर, मैहर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, कटनी, पन्ना, अनूपपुर, उमरिया, मऊगंज, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और दमोह में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, विदिशा, सागर, सीहोर, देवास, अशोकनगर, हरदा, सागर, शिवपुरी, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है। 

कल इन जिलों में बरसेगा पानी 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इसलिए बारिश हो रही है। अगले चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शनिवार 26 जुलाई को रायसेन,नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में गिरा झमाझम पानी 
रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, उमरिया, विदिशा, बालाघाट समेत कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। रायसेन में 2.3 इंच पानी गिरा। सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में डेढ़ इंच और भोपाल में सवा इंच बारिश हुई। अशोक नगर के सोनाखेड़ी गांव में बच्चा नाले में बह गया था। शुक्रवार सुबह SDERF ने शव बरामद किया। बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल आया हुआ था।

Tags:    

Similar News