लाडली बहना योजना: CM मोहन कब देंगे बहनों को 1250+250 रुपए रक्षाबंधन का शगुन, जानिए डेट

Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना में अगस्त में रक्षाबंधन से पहले 250 रुपये शगुन के रूप में मिलेंगे। जानें सही डेट।

Updated On 2025-08-03 16:04:00 IST

Ladli Behna Yojana

Ladli Bahna Yojana: मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को अगस्त महीने में रक्षाबंधन के विशेष उपहार के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। ऐसे में इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की बजाय कुल 1500 रुपये आएंगे। यह राशि प्रदेश की लगभग 1.27 करोड़ महिलाओं दी जाएगी। यहां जानें बहनों के खाते में कब आएंगे पैसे?

अगस्त का महीना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए बेहद खास है क्योंकि इस महीने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के साथ रक्षाबंधन का शगुन भी मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने पहले ही घोषणा कर दी है कि अगस्त में महिलाओं को रक्षाबंधन का विशेष उपहार स्वरूप 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, वहीं भाई दूज के बाद नवंबर से हर महीने 1500 रुपये नियमित रूप से दिए जाएंगे।

लाडली बहना का कब मिलेगा पैसा?

रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा और सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि राशि एक बार में नहीं बल्कि दो हिस्सों में मिलेगी। जानकारी के अनुसार 9 अगस्त से पहले किसी कार्यक्रम के दौरान 250 रुपये का शगुन सीधे खाते में डाले जाएंगे। इसके बाद 10 अगस्त के बाद 27वीं किस्त के तहत 1250 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले पिछली किस्त 12 जुलाई को जारी की गई थी।

लाडली बहना योजना का भुगतान कैसे जांचें?

अपना भुगतान स्टेटस चेक करने के लिए महिलाएं योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकती हैं। वहां ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें। इन स्टेप्स के बाद आप अपने खाते में भुगतान की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगस्त में कुल 1500 रुपये भुगतान (250 रुपये शगुन + 1250 रुपये किस्त)

शगुन 9 अगस्त से पहले और किस्त 10 अगस्त के बाद मिलेगी

कुल 1.27 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा

भुगतान स्थिति वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक की जा सकती है

Tags:    

Similar News