MP News: खजुराहो में होगी मंत्रि-परिषद की बैठक, सीएम मोहन यादव लाडली बहनों के खातों में भेजेंगे राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ दो दिवसीय खजुराहो प्रवास पर हैं। मंगलवार को प्रवास के दूसरे दिन कन्वेंशन सेंटर खजुराहो में उनकी अध्यक्षता में महत्वपूर्ण मंत्रिपरिषद बैठक आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ दो दिवसीय खजुराहो प्रवास पर हैं। मंगलवार को प्रवास के दूसरे दिन कन्वेंशन सेंटर खजुराहो में उनकी अध्यक्षता में महत्वपूर्ण मंत्रिपरिषद बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक को प्रदेश के विकास और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
महिला सम्मेलन में शामिल होंगे CM
बैठक से पहले मुख्यमंत्री महाराजा कन्वेंशन सेंटर में महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बड़े महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त जारी करेंगे। राज्य की 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में सीधे 1857 करोड़ 62 लाख रुपये अंतरित किए जाएंगे।
लाड़ली बहना योजना
योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना। परिवार में निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाना। महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार करना है। योजना की शुरुआत जून 2023 में की गई थी, जिसमें शुरुआत में ₹1000 प्रतिमाह की सहायता दी जाती थी।जून 2023 से नवंबर 2025 तक योजना की 30 किस्तें बिना देरी के वितरित की जा चुकी हैं। दिसंबर 2025 में 31वीं किस्त दी जा रही है, जो पूरी तरह डीबीटी के माध्यम से आधार-सक्रिय खातों में जमा की जाएगी। इससे पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होती हैं।