mpca president 2025: महानआर्यमन सिंधिया बने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, दादा-पिता के बाद अब तीसरी पीढ़ी की एंट्री

mpca president 2025: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया 29 साल की उम्र में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष चुने गए।

Updated On 2025-09-02 13:28:00 IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। 

mpca president 2025: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। 29 साल के महानआर्यमन एमपीसीए के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं। उनका चुनाव पूरी कार्यकारिणी के साथ निर्विरोध हुआ।

मंगलवार (2 सितंबर) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुई वार्षिक साधारण सभा (AGM) में नई कार्यकारिणी का ऐलान किया गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। इससे पहले पिता-पुत्र ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की।


नई कार्यकारिणी में कौन-कौन?

  • महानआर्यमन सिंधिया – अध्यक्ष
  • सुधीर असनानी – सचिव
  • अरुंधति किरकिरे – सहसचिव
  • विनीत सेठिया – उपाध्यक्ष
  • संजीत दुआ – कोषाध्यक्ष
  • मैनेजिंग कमेटी सदस्य – संध्या अग्रवाल, प्रसून कनमड़ीकर, राजीव रिसोड़कर और ब्रजेश राणा

क्रिकेट से पहले से जुड़े हैं महानआर्यमन

महानआर्यमन पिछले तीन साल से क्रिकेट से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। 2022 में उन्हें ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) का उपाध्यक्ष बनाया गया था और साथ ही एमपीसीए का आजीवन सदस्य भी।

उन्होंने मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (MPL) की शुरुआत की और लगातार दो साल से ग्वालियर में इसका सफल आयोजन भी करा रहे हैं।


महानआर्यमन सिंधिया का बयान

चुनाव के बाद महानआर्यमन ने कहा, "हमारा सपना है कि एमपीसीए को देश की नंबर वन क्रिकेट एसोसिएशन बनाया जाए। यह मेरे लिए बेहद भावुक पल है क्योंकि मेरे दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस पद पर रह चुके हैं। अब मुझे यह जिम्मेदारी मिली है।"

उन्होंने आगे कहा कि उनका विजन है कि गांव-गांव तक क्रिकेट पहुंचाया जाए और महिला क्रिकेटरों को भी ज्यादा अवसर दिए जाएं।

Tags:    

Similar News